ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में Omicron से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि

"नाइजीरिया की यात्रा कर चुके 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पिंपरी चिंचवाड़ में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है. आज की NIV रिपोर्ट से पता चलता है कि वह Omicron से संक्रमित था"

गौरतलब है कि महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 5,368 ताजा कोविड-19 ​​​​मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 तक पहुंच गयी. राज्य में Omicron मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस प्रकार के 198 मामले दर्ज किए गए हैं.

Omicron मरीजों का जिलेवार विवरण इस प्रकार है-- मुंबई 190, ठाणे एमसी 4, सतारा 1, नांदेड़ 1, पुणे एमसी 1, पीसीएमसी 1

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×