ADVERTISEMENTREMOVE AD

Election Results: 5 राज्यों के नतीजे और सटीक एनालिसिस सिर्फ क्विंट हिंदी पर

UP, Punjab, Uttarakhand, Goa, Manipur Election results: चुनावी नतीजे सुपरफास्ट, क्विंट हिंदी पर सुबह 7 बजे से

Published
चुनाव
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश (UP) में योगी आदित्यनाथ की वापसी हो रही है, पंजाब (Punjab) में भगवंत मान के चेहरे के साथ AAP की आरामदायक जीत हो रही है, उत्तराखंड (Uttarakhand) और गोवा (Goa) में कांटे की टक्कर है और मणिपुर (Manipur) में बीजेपी की आसान जीत होगी-- आपने एग्जिट पोल में अबतक तो इन भविष्यवाणियों को तो जरूर सुन लिया होगा. लेकिन जनता का तो फैसला गुरुवार, 10 मार्च को ही आएगा. इस रिजल्ट डे (Election results) पर हम आपको आमंत्रित करते हैं क्विंट हिंदी के महाकवरेज में जहां आपको बिना लाग-लपेट, सटीक और तेज खबरों के साथ हर राज्य में पड़े वोटों का रियल-टाइम में एनालिसिस भी मिलेगा.

काउंटिंग होने के साथ ही पांचों चुनावी राज्य से हर पल के अपडेट्स के लिए क्विंट हिंदी आपके सामने 5 अलग-अलग लाइव ब्लॉग के साथ आएगा. रियल टाइम में हर खबर, काउंटिंग में हो रहे हर उतार-चढ़ाव, नेताओं के दावें, जनता का उत्साह- सबकुछ आपको यहां मिलेगा.

साथ ही हम आपको अपने खास इंटरैक्टिव मैप से यह भी बताएंगे की आपके अपने विधानसभा में कौन आगे चल रहा है या राज्य में कौन सी पार्टी छा गयी है.

यानी आसान भाषा में कहें तो यहां चुनावी कवरेज का शोर नहीं होगा, खबरों की भुलभुलैया घनघोर नहीं होगी. सरल भाषा में आपको सुपरफास्ट चुनाव नतीजे मिलेंगे, नतीजों का मतलब समझाने वाली सटीक एनालिसिस मिलेगी. क्विंट हिंदी पर 10 मार्च को सुबह 7 बजे से लगातार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×