ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग: अनुराग कश्यप, बेनेगल समेत 49 हस्तियों का PM को खत

पिछले दो महीनों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं 

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग पर देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम को लेटर लिखने वालों में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, मणिरत्ननम, रामचंद्र गुहा जैसी 49 हस्तियां शामिल हैं. इन लोगों ने पीएम से मांग की है कि देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए जाएं.

इस चिट्ठी में ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाकर पिटाई करने का भी जिक्र है. चिट्ठी में कहा गया है कि भगवान राम का नाम बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

इस लेटर में इन हस्तियों ने मांग की है कि देश में दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे इस तरह के अत्याचार को तुरंत रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाए. वहीं इस लेटर में NCRB के आंकड़ों का जिक्र भी किया गया है. 
  • 01/03
  • 02/03
  • 03/03
पिछले दो महीनों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें भीड़ ने बिना किसी पूछताछ के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दलित और अल्पसंख्यक इसके सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा जरूर होती है, लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ गुस्सा और खेद जताया जाता है.

पिछले दो महीने में कई मौतें

देश में पिछले कुछ सालों से मॉब लिंचिंग की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. चोरी, गो तस्करी और ऐसे ही कुछ अपराधों के शक में अभी तक हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. लेकिन अगर पिछले दो महीनों की ही बात करें, तो लिंचिंग की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं.

बिहार के सारण में भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. मवेशी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने इन तीनों को पकड़ा और तब तक पीटते रहे जब तक उनकी जान नहीं चली गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद परिवार उनके पैर पकड़कर इंसाफ की मांग करता नजर आया.

ये भी पढ़ें- एक के बाद एक लगातार हो रही मॉब लिंचिंग, लेकिन सरकार झाड़ रही पल्ला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×