ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक के बाद एक लगातार हो रही मॉब लिंचिंग, लेकिन सरकार झाड़ रही पल्ला

बिहार में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • मॉब लिंचिंग को लेकर योगी आदित्यनाथ ने की गो सेवा आयोग का सर्टिफिकेट देने की बात
  • मॉब लिंचिंग को लेकर संसद में जवाब- NCRB देश में होने वाली लिंचिंग की घटनाओं को लेकर अलग से कोई आंकड़े जमा नहीं करता है
  • यूपी लॉ कमीशन ने मॉब लिंचिंग के लिए 7 साल की जेल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का दिया सुझाव
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशभर में भयानक रूप ले रहे भीड़तंत्र को लेकर अभी तक इस तरह की कई बातें कही जा चुकी हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. पिछले दो महीनों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें भीड़ ने बिना किसी पूछताछ के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दलित और अल्पसंख्यक इसके सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा जरूर होती है, लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ गुस्सा और खेद जताया जाता है.

ताजा मामला बिहार के सारण जिले का है. जहां भीड़ ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. मवेशी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने इन तीनों को पकड़ा और तब तक पीटते रहे जब तक उनकी जान नहीं चली गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद परिवार उनके पैर पकड़कर इंसाफ की मांग करता नजर आया. 

पिछले दो महीने में कई मौतें

देश में पिछले कुछ सालों से मॉब लिंचिंग की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. चोरी, गो तस्करी और ऐसे ही कुछ अपराधों के शक में अभी तक हजारों लोग जान गंवा चुके हैं. लेकिन अगर पिछले दो महीनों की ही बात करें तो लिंचिंग की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में खंबे से बांधकर पीटा

हाल ही में झारखंड के एक गांव में तबरेज अंसारी नाम के एक युवक को मारने की घटना सामने आई थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें भीड़ युवक को बांधकर पीट रही है. 17 जून को बाइक चोरी के शक में तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के वीडियो में देखा गया कि कुछ लोग तबरेज को ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने के लिए मजबूर कर रहे थे.

5 जून को पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित मानिकतला में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस व्यक्ति को करीब एक दर्जन लोगों ने चोरी के शक में पीटा था. इस मामले की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो उसे पीड़ित की लहूलुहान लाश एक बंद पड़े क्लब के अंदर फर्श पर पड़ी मिली थी. पुलिस को शव के पास खून से सने क्रिकेट बैट और बांस के कई डंडे मिले भी थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में दलित उपसरपंच की हत्या

गुजरात के बोताड़ जिले में 19 जून को दलित सरपंच के पति और डिप्टी सरपंच मांजीभाई सोलंकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. 6 लोगों ने लाठियों और पाइपों से मांजीभाई को पीटा. यह घटना उस समय हुई थी जब मांजीभाई अपनी मोटरसाइकिल से रणपुर-बरवाला सड़क से गुजर रहे थे. मांजीभाई का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह लगभग बेहोशी की हालत में दिख रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में मोबाइल चोरी पर हत्या

राजधानी दिल्ली में भी पिछले महीने मॉब लिंचिंग की एक घटना सामने आई थी. 15 जून को हुई यह घटना रोहिणी के प्रेम नगर इलाके की थी, जिसमें एक 23 वर्षीय शख्स को मोबाइल चोरी के शक में पीटा गया. पुलिस के मुताबिक, इस घटना की सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंची तो उसे एक शख्स जमीन पर बेहोश पड़ा मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे. इस शख्स को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

राजस्थान सरकार ने हाल ही में मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की बात कही. सीएम अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में इस बात की घोषणा की थी. उन्होंने ऐसी घटनाओं पर दुख जताते हुए इसे लेकर राज्य में सख्त कानून बनाने की बात कही थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसे मांगने पर पीट-पीटकर हत्या

यूपी के मोदीनगर में 13 जून को एक 38 वर्षीय शख्स अनिल उर्फ पिंटू को बांधकर बुरी तरह पीटा गया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. पिंटू को पीटे जाने का एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड अपने साथियों के साथ मिलकर पिंटू की पिटाई करता दिखा रहा था. पिंटू के घरवालों का कहना है कि वो फैक्ट्री में अपने पैसे मांगने गया था, जिसके बाद उसकी पी पीटकर हत्या कर दी गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×