विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रोड्यूसर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. फिल्म को चार राज्यों में बैन किए जाने के बाद प्रोड्यूसर ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. दरअसल राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. फिल्म प्रोड्यूसर की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 18 जनवरी को सुनवाई होगी.
पहले ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन तमाम विरोध के बाद इसका नाम बदलकर पद्मावत रखा गया और इसको 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया.
4 राज्यों में फिल्म पर लगी बैन
पहले फिल्म पर राजस्थान में बैन लगाया था, लेकिन धीरे-धीरे गुजरात, मध्यप्रदेश और मंगलवार को हरियाणा सरकार ने भी हाथ खड़े कर लिए. हरियाणा ने भी अपने राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-
‘पद्मावत’ इन राज्यों के बाद अब हरियाणा में भी नहीं होगी रिलीज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बनाने नें करीब 150 करोड़ रुपये लगे हैं, ऐसे में अगर ये फिल्म 4 राज्यों में रिलीज नहीं हुई तो मेकर्स को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसे हालात में फिल्म के मेकर्स यही चाहते हैं कि ये फिल्म हर राज्य में रिलीज हों. वैसे भी विरोध के बाद फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
‘पद्मावत’ में किए गए ये बदलाव
- फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत किया गया
- फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर डाला जाएगा कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों के सत्य होने का दावा नहीं करती
- पहले ही रिलीज हो चुके गाने घूमर में भी तब्दीली की जाएगी
- सती प्रथा के समर्थन न करने का डिस्क्लेमर भी जोड़ा जाएगा
- फिल्म में दिखाई गई ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानकारी दुरुस्त की जाएगी
इस सर्टिफिकेट का मतलब की नाबालिग बच्चे इसे अकेले नहीं देख सकते. इतना ही नहीं, ये देश की पहली हिंदी फिल्म है जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज हो रही है.
(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)