कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से 10 लाख की रंगदारी मांगने की खबर है . पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल सिंह नाम का एक शख्स पिछले कई महीनों से राजू श्रीवास्तव को एक आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था. राहुल सिंह खुद को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है. फिलहाल पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी राजू को 3 महीने धमका रहा था, जिसके बाद राजू श्रीवास्तव ने यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से शिकायत की थी. जिसके बाद लखनऊ के हजरंतगंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था और मंगलवार को आरोपी की गिरफ्तारी हूई है.
राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं. वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी कॉमेडी की जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा वो कई कॉमेडी शोज में भी नजर आ चुके हैं. कपिल शर्मा के शो में भी राजू श्रीवास्तव लोगों को हंसाते हुए दिखे थे. राजू श्रीवास्तव बिग बॉस शो का भी हिस्सा बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Tamilrockers ने बैन के बावजूद लीक की इस हफ्ते आईं ये तीन फिल्में
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें : ‘PM नरेंद्र मोदी’, ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से आगे निकला ‘अलादीन’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)