ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘PM नरेंद्र मोदी’, ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ से आगे निकला ‘अलादीन’

PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक और अर्जुन कपूर की ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को हॉलीवुड फिल्म अलादीन ने पछाड़ दिया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछला हफ्ता राजनीति और एंटरटेनमेंट के लिए खास रहा. एक तरफ लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई, तो दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक और अर्जुन कपूर की ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' ने बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में पीएम नरेंद्र मोदी की फिल्म को लेकर भारी-भरकम क्रेज था. अर्जुन कपूर स्टारर थ्रिलर फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' ने बॉक्स ऑफिस पर 24 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए हॉलीवुड की 'अलादीन' ने बाजी मारी ली.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 'अलादीन' ने पहले ही दिन दोनों फिल्मों की कुल कमाई से ज्यादा का कलेक्शन किया. 'डिज्‍नी' की फिल्म 'अलादीन' ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 4.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.50 करोड़ रुपये और कलेक्शन 10.75 करोड़ रहा. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन 12.80 करोड़ रहा.

फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का शुक्रवार का कलेक्शन 2.10 करोड़ रहा, वहीं इस फिल्म ने शनिवार को 3.03 करोड़ रुपये की कमाए की. रविवार को फिल्म ने 5.12 करोड़ का बिजनेस किया. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.76 करोड़ रहा.

0

अर्जुन की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' का कलेक्शन भी करीब 5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म ने शुक्रावर 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया, शनिवार को 3.03 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 3.53 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर इस फिल्म ने तीन दिन में 8.66 करोड़ का बिजनेस किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ वक्त से भारतीय दर्शकों पर हॉलीवुड का क्रेज साफ दिखाई दे रहा है, हाल ही में रिलीज हुई 'एवेंजर्स एंड गेम' और वेब सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' ने धमाल मचा दिया था. इन दोनों में हॉलीवुड कंटेंट की दीवानगी दर्शकों के बीच साफ नजर आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×