ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस,1.5 करोड़ के फ्रॉड का आरोप

शेट्टी, कुंद्रा और अन्य ने मुंबई के व्यवसायी नितिन को प्रॉफिट के लिए 1.51 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए कहा था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही, अब उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ है. मुंबई के एक व्यापारी ने राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के एक व्यवसायी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज कराया है. व्यवसायी नितिन बरई की शिकायत पर शनिवार को बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2014 में एसएफएल फिटनेस कंपनी के निदेशक काशिफ खान, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने उन्हें (नितिन) प्रॉफिट कमाने के लिए 1.51 करोड़ रुपए का इन्वेसेटमेंट करने के लिए कहा था.

एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे आश्वासन दिया गया था कि एसएफएल फिटनेस कंपनी उसे एक फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति देंगे और पड़ोसी पुणे के हडपसर और कोरेगांव में एक जिम और स्पा खोलने की अनुमति देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

खबरों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे कथित तौर पर धमकी दी गई.

शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की, जिसमें 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (आपराधिक साजिश), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (सामान्य इरादा) शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×