ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वरा भास्कर का बयान,महामारी बन गई है मॉब लिंचिंग, बने सख्त कानून

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने देश में हो रही लिचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने देश में हो रही लिचिंग की घटनाओं पर चिंता जताई है. स्वरा ने मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लेटर लिखने वाले 49 हस्तियों की तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी ही होगी. आप ऐसी चीजों से मुंह नहीं फेर सकते हैं. मॉब लिंचिंग के खिलाफ देश में सख्त से सख्त कानून बनाने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग पर बात करते हुए स्वरा ने कहा-

मॉब लिंचिंग हमारे देश में महामारी की तरह फैल रहा है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.  इसे रोकने के लिए लोगों को आवाज उठानी पड़ेगी.  मैं पिछले 3-4 सालों से इस मुद्दे को उठा रही हूं, मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है. 

49 जानी-हस्तियों ने पीएम को लिखी थी चिट्ठी

मॉब लिंचिंग पर देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम को लेटर लिखने वालों में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप, मणिरत्ननम, रामचंद्र गुहा जैसी 49 हस्तियां शामिल हैं. इन लोगों ने पीएम से मांग की है कि देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए जाएं.

इस लेटर में इन हस्तियों ने मांग की है कि देश में दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे इस तरह के अत्याचार को तुरंत रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाए. वहीं इस लेटर में NCRB के आंकड़ों का जिक्र भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग: अनुराग कश्यप, बेनेगल समेत 49 हस्तियों का PM को खत

पिछले दो महीनों में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें भीड़ ने बिना किसी पूछताछ के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दलित और अल्पसंख्यक इसके सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा जरूर होती है, लेकिन सरकार की तरफ से सिर्फ गुस्सा और खेद जताया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×