हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Urvashi Rautela निभाएंगीं परवीन बाबी का किरदार,पोस्ट में लिखा-बॉलीवुड फेल हुआ..

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Urvashi Rautela निभाएंगीं परवीन बाबी का किरदार,पोस्ट में लिखा-बॉलीवुड फेल हुआ..
i
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही परवीन बाबी (Parveen Babi) के किरदार में नजर आएंगीं. परवीन पर बायोपिक बन रही है, जिसमें उर्वशी उनके रोल में नजर आएंगीं. यह खबर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा "बॉलीवुड फेल हुआ लेकिन मैं आपको गर्व करने का मौका दूंगी, Bollywood failed you #ParveenBabi but I will make you proud

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्वशी रौतेला पर्दे पर उतारेगी परवीन बाबी की जिंदगी

उर्वशी रौतेला ने यह खबर शेयर करते हुए पोस्ट किया स्क्रिप्ट का पहला पन्ना जिस पर लिखा था आ फिल्म बाय - वसीम एस खान , और फिर नीचे बोल्ड शब्दों में लिखा था परवीन बाबी, स्टोरी लाइन. वहीं फिल्म की कहानी बताते हुए पोस्ट में लिखा है "वैसे तो बॉलीवुड में बहुत से ऐसे हादसे हुए है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके है. उन्हीं इतिहास के पन्नों में एक और स्टार की कहानी शामिल है, जिसे पूरी दुनिया परवीन बाबी के नाम से जानती है. परवीन बाबी बॉलीवुड की जितनी मशहूर अदाकारा थी, उतनी ही मशहूर उनकी जातीय जिंदगी भी थी. यह कहानी भी परवीन बाबी के फिल्मी करियर के साथ उनकी निजी जिंदगी के पहलुओ पर रोशनी डालते हुए, इसे सुनहरे परदे के जरिये दुनिया के सामने पेश करने की कवायद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

70 और 80 के दशक की स्टार एक्ट्रेस थी परवीन बाबी ?

बॉलीवुड की वो अदाकारा जिसने 1970 और 80 के दशक में अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज किया. परवीन बाबी (Parveen Babi) जिन्होनें अपने करियर की शुरूआत साल 1972 में मॉडलिंग से की थी.  उन्होनें चरित्र फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद दीवार, क्रांति, दो और दो पांच जैसी कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी. परवीन बाबी ने साल 2005 में ही अपनी जिंदगी की कहानी को अधूरा ही छोड़ इस दुनिया से रुखस्त ली और महज 51 साल की उम्र में उनका निधन होगया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्वशी रौतेला की इस पोस्ट के बाद फैंस बेसब्री से इस फिल्म के परदे पर उतरने का इंतजार कर रहे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×