भारतीय स्टार युवराज सिंह क्रिकेट में अपना दम दिखाने के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. युवराज सिंह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. ये सीरीज में किक्रेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के बारे में है, इसलिए डायरेक्टर चाह रहे हैं कि सीरीज को थोड़ा रियल बनाया जाए.
मिड डे की खबर के मुताबिक डायरेक्टर करण अंशुमान ने युवराज सिंह को सीरीज में लेने की बात कही है. अंशुमान काफी दिनों से दूसरे सीजन में एक क्रिकेटर को लेने के बारे में सोच रहे थे और बार बार युवराज का नाम सामने आ रहा था. आखिरकार अब उनके नाम पर मुहर लग गई.
युवराज इस ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं. जब अंगद बेदी (जो कि सीरीज का ही पार्ट हैं) ने युवी को इसके बारे में बताया तो उन्होंने इसके बारे में सोचने पर ज्यादा देर नहीं लगाई.
युवी के अंदाज देखकर लग रहा है कि वो भी अपनी पत्नी के नक्शे कदम पर चलने को तैयार हैं और जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में तहलका मचाएंगे.
अगर डेट तय हो जाती है तो युवी सीरीज में जल्द नजर आएंगे. रिपोर्ट की मानें तो युवराज 4 एपिसोड में नजर आएंगे और खुद खेलते हुए दिखाई देंगे.
10 एपिसोड का था पहला सीजन
'इनसाइड एज' का पहला सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 जुलाई 2017 से स्ट्रीम शुरु हुआ था. 10 एपिसोड की इस सीरीज में किक्रेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया के ग्लैमर के बारे में बताया गया है. सीरीज में ऋचा चड्ढा, विवेक ओबरॉय और अंगद बेदी लीड रोल में है. ये अमेजन की पहली देशी सीरीज है. साथ ही अमेजन प्राइम पर इसे सबसे ज्यादा देखा गया.
(सोर्स: मिड डे)
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)