ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बनाती है चटनी, जानें-इसके फायदे

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप सुबह के नाश्ते में चटनी खाते हैं, तो आपको स्वाद तो मिलता ही है, साथ ही शरीर में होने वाली कई समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है. शांतिगिरि आश्रम के प्रमुख स्वामी पद्म प्रकाश ने कुछ चटनियों के औषधीय गुण बताए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंवले की चटनी

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?
आंवले की चटनी
फोटो:Twitter

आंवले की चटनी खाने से इम्यून सिस्टम सही रहता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और दूसरे पौष्टिक तत्व आपके शरीर को सभी समस्याओं से दूर रखता है. साथ ही इस चटनी में अदरक और नींबू मिलाकर खाने से दिल की बीमारी दूर रहती है.

0

धनिया की चटनी

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?
धनिया की चटनी
( फोटो:Twitter )

इसमें विटामिन-सी और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा रहती है. इससे डायबिटीज जैसी समस्या दूर रहती हैं. इसी तरह पुदीने की चटनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद रहते हैं, जिससे कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है. धनिया, अदरक और लहसुन मिली चटनी खाने से आंतों की समस्याएं, बुखार और दस्त जैसी बीमारियां नहीं होतीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करी पत्ते की चटनी

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?
करी पत्ते की चटनी
( फोटो:Twitter )

इस चटनी में आयरन और फोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा रहती है. कैल्शियम और कई विटामिनस की मात्रा ज्यादा होती है. इससे बाल काले, घने और मजबूत बने रहते हैं. इस चटनी का सेवन करने से आपका शरीर एनीमिया यानी खून की कमी, हाई बीपी और डायबिटीज जैसी परेशानियों से दूर रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टमाटर की चटनी

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?
टमाटर की चटनी
( फोटो:Twitter )

टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन, पोटैशियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें कोलेस्ट्रॉल को कम करने वाले तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए इस तरह की चटनी खाना काफी फायदेमंद रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्याज और लहसुन की चटनी

क्या आपको नाश्ते में चटनी खाने के फायदे पता हैं?
प्याज और लहसुन की चटनी
( फोटो:Twitter )

लहसुन एक शक्तिशाली प्राकृतिक एंटीबायोटिक, एंटी-फंगल और एंटी बैक्टीरियल हर्ब है. यह उम्र के साथ होने वाले शारीरिक परिवर्तनों को कम करने और सभी रोगों को ठीक करने में सहायता करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×