ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDC की चेतावनी, जीका के कारण राजस्थान न जाएं प्रेग्नेंट महिलाएं

प्रेग्नेंट महिलाएं ऐसे इलाकों में न जाएं, जहां जीका इंफेक्शन का खतरा हो.

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी हेल्थ ऑर्गनाइजेशन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने प्रेग्नेंट महिलाओं को भारत में जीका इंफेक्शन प्रभावित राज्यों में यात्रा न करने की सलाह दी है.

नोटिस में CDC ने कहा है कि भारत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने राजस्थान और आसपास के राज्यों में जीका के मामलों में बढ़ोतरी की रिपोर्ट दी है. जीका पूरे भारत में खतरा बना हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेग्नेंट महिलाओं को जीका प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह के साथ ही CDC ने दूसरे पर्यटकों को भी चेतावनी दी है. अपनी एडवाइजरी में CDC ने कहा है कि पर्यटक अगर जीका प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे हैं, तो मच्छरों के काटने से बचें और सेक्सुअल एक्टिविटी से भी बचें या फिर कंडोम का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपनी ट्रिप से लौट कर घर आने के बाद भी सावधान रहें.

CDC ने ये एडवाइजरी इसलिए जारी की है क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान जीका इंफेक्शन से नवजात में जन्मजात गंभीर खामियों का खतरा रहता है.

CDC के मुताबिक अगर ऐसी महिलाओं को ट्रैवल करना जरूरी हो, तो कुछ बातों का ध्यान रखें:

  • सफर पर जाने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें.
  • सफर के दौरान और लौटने के 3 हफ्तों तक मच्छरों से बचें.
  • यात्रा से लौटने के बाद डॉक्टर को जरूर दिखाएं, भले ही कोई लक्षण नजर न आ रहे हों.
0

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में सितंबर से नवंबर 2018 के बीच तीन राज्यों से जीका वायरस इंफेक्शन के 280 से ज्यादा मामले सामने आए. इनमें से दो लोगों की मौत हो जाने की भी जानकारी मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×