ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में Coronavirus के अब तक 30 मामले सामने आए, 3 मरीज ठीक हुए

भारत में Coronavirus के 30 मामले सामने आए, 3 लोग ठीक होकर घर लौटे

Published
फिट
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोरोनावायरस डिजीज-2019 (COVID-19) के कुल मामलों की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है.

भारत में Coronavirus के 30 मामले सामने आए, 3 लोग ठीक होकर घर लौटे
इसमें 16 पर्यटकों के साथ 1 ड्राइवर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से 2 मामले, तेलंगाना से 2 केस और आगरा के 6 मामले शामिल हैं. वहीं केरल में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमित हुए तीन स्टूडेंट अब ठीक हो चुके हैं.

कोरोनावायरस डिजीज के 6 मामले जो आगरा में सामने आए हैं, ये लोग दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए पेशेंट के रिश्तेदार हैं.

बुधवार 4 मार्च को, दो टेक कंपनियों ने बयान जारी कर कहा कि उनके कर्मचारियों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है और उन लोगों ने खुद को अलग कर रखा है.

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 5 मार्च को राज्यसभा में कहा कि भारत ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कार्रवाई शुरू कर दी थी.

डॉ हर्ष वर्धन कोरोनावायरस के संकट पर सरकार की तैयारियों का ब्योरा दिया और बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर लगातार कोरोनावायरस के मामलों की निगरानी कर रहे हैं.

सरकार ने कोरोनावायरस के मामलों की निगरानी करने के लिए एक 24*7 कंट्रोल रूम बनाया है. किसी भी प्रकोप से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं. कोरोनावायरस से बचने के लिए टेक्निकल ब्रीफिंग के जरिए लोगों को बताया जा रहा है. इस वायरस की जांच के लिए 19 और लैब बनाई जा रही हैं. सरकार ने बताया है कि चीन, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया के लोगों को पासपोर्ट रद्द किए गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हैं कोरोनावायरस के लक्षण?

COVID-19 के सामान्य लक्षण बुखार, थकान और सूखी खांसी है. कुछ मरीजों में दर्द, नाक बंद होना, नाक बहना, गला खराब और डायरिया भी देखा जा सकता है. ये लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं और धीरे-धीरे शुरू होते हैं.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के मुताबिक ऐसा भी हो सकता है कि कुछ लोग इस नए कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद भी बीमार न पड़ें और उनमें कोई लक्षण सामने न आए.

कोरोनावायरस के हल्के लक्षण दिखने पर क्या करें?

  • अगर आपको हल्का बुखार, खांसी और गला खराब जैसे हल्के लक्षण दिखते हैं, तो खुद को घर में सीमित कर लें.
  • घर के लोगों से मिलना-जुलना सीमित कर एक कमरे में रहें, जिससे किसी और सदस्य को संक्रमण न हो.
  • ऑफिस या स्कूल जाना बंद कर दें.
  • सार्वजानिक जगहों पर न जाएं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें.

कोरोनावायरस के गंभीर लक्षण दिखने पर क्या करें?

  • जाने से पहले फोन पर बता दें कि आप में कोरोनावायरस के लक्षण का शक है
  • ऐसा करने से डॉक्टर अपने बाकी मरीजों को सुरक्षित करने की तैयारी कर लेंगे
  • फेस मास्क लगाकर निकलें
  • तेज बुखार, थकावट और सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर के पास जाएं
  • सरकारी अस्पतालों में कोरोनावायरस के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस से बचाव के उपाय

  • अपने हाथों को नियमित रूप से साफ करते रहें या धोते रहें. एल्कोहल बेस्ड हैंड रब का इस्तेमाल करें.
  • जिन लोगों को खांसी और जुकाम हुआ है, उनसे करीब एक मीटर की दूरी रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई खांसता या छींकता है तो उसके मुंह और नाक से छोटे-छोटे ड्रॉपलेट निकलते हैं, जिसमें वायरस हो सकता है.
  • आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×