ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार की तारीफ की

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें देश की कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई. इस दौरान पीएम ने दिल्ली सरकार की कोरोना से निपटने के लिए तारीफ की है. पीएम ने दूसरे राज्यों को भी दिल्ली मॉडल अपनाने की सलाह दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में नोवेल कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में COVID-19 के 27114 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं. भारत में एक दिन में कन्फर्म्ड केस में बढ़ोतरी का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं अभी तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं कन्फर्म्ड केस की संख्या के आधार पर भारत दुनिया में COVID-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. इस मामले में उससे ऊपर अमेरिका और फिर ब्राजील है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया में अब तक नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमण के 12498460 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 560200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×