ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: ‘मेरा वह अंग छोटा है तो क्या मेरी बीवी मुझे छोड़ देगी?’

सेक्स लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़े सवालों के जवाब...

Updated
फिट
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है. अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसे आप हल नहीं कर पा रहे हैं, या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर यूं ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखिए, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

पेश हैं इस हफ्ते के सवाल-जवाब.

प्रिय रेनबोमैन,

मैं बीते आठ महीने से अपने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में रही हूं. वह एक भला और अच्छा आदमी है, लेकिन कुछ गलतफहमियों के चलते, मुझे रिश्ता तोड़ देना पड़ा. मुझे लगता है कि कोई चीज ठीक नहीं चल रही हो, तो उसे शुरू में ही ठीक कर लेना समझदारी है, बजाय इसके कि उसको बढ़ने दिया जाए और अंत में फूहड़ तरीके से अंजाम तक पहुंचने का इंतजार किया जाए. मैंने लोगों को ऐसे खराब रिश्तों को भी घसीटते देखा है, जिन्हें मैं कतई चलाना नहीं चाहती. इस घड़ी, मैं अपनी जिंदगी और अपने आने वाले कल पर ध्यान देना चाहती हूं. उस शख्स के बारे में मुझे लगता है कि उसका सारा ध्यान मुझसे शादी करने और अपनी बीवी बनाने पर है. क्या मैं सही कर रही हूं?

एक लड़की

सेक्स लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़े सवालों के जवाब...
कोई रिश्ता नहीं है, तो भी बातचीत होनी चाहिए. शायद तभी आप तय कर पाएंगे कि आप दोनों को क्या करना चाहिए.
(फोटो: iStock)

प्रिय लड़की,

दिल का टूटना कभी भी अच्छा नहीं होता. और मुझे यकीन है कि अगर यह रिश्ता इस लायक होता, तो आपने इसे एक मौका जरूर दिया होता. आप निश्चित रूप से जानती होंगी कि बेइंतहा प्यार करने वाले किसी शख्स का मिलना वाकई बहुत मुश्किल है. हममें से कोई भी बहुत खुशनसीब होगा अगर सचमुच कोई ऐसा मिल जाए. शायद, आपको अपने रिश्ते को फिर से परिभाषित करने की जरूरत है. शायद, आपको नकारात्मक नतीजों के बारे में सोचना छोड़कर सकारात्मक नतीजों पर ध्यान देना चाहिए. अगर आपकी जिंदगी निराधार कल्पनाओं पर आधारित हो, तो भी आप सकारात्मक नतीजों के साथ यथार्थवादी हो सकती हैं.

आप दोनों के बीच जो भी गलतफहमियां हैं, उन्हें बैठकर खुली बातचीत से, जिसमें दोनों ही लोग अपनी बात कहें, हल करना बेहतर है. आप दोनों ही अपने मन की बात कह लेंगे तो बेहतर अंजाम होगा.

कोई रिश्ता नहीं होने पर भी बातचीत करनी चाहिए. शायद तभी आप तय कर पाएंगे कि आप दोनों को क्या करना चाहिए. आपके प्लान अलग हैं और यह भी मुमकिन है कि आपके प्लान ऐसे हों, जो कुछ साल बाद साझा रूप लें. इसे समय दें. इसे गरमाहट दें और इसमें प्यार भरें.

मुस्कुान के साथ :)

रेनबोमैन

मेरा वह अंग छोटा है तो क्या मेरी बीवी मुझे छोड़ देगी?’

प्रिय रेनबोमैन,

मेरी पत्नी को बड़े आकार का पेनिस पसंद है. हमारी शादी से पहले उसके कई अफेयर रह चुके हैं. वह जो आकार ‘संतोषजनक’ मानती है, मेरा पेनिस उससे छोटा है. एक दिन चुपके से मैंने उसकी किसी दोस्त के साथ बातचीत सुनी तो वह हंसते हुए कह रही थी- “उसका इतना छोटा है कि मुझे पता भी नहीं चलता कि अंदर है या नहीं.”

तब से मैं डिप्रेशन में हूं. मैंने इस उम्मीद में अपने पेनिस को खींच कर बड़ा करने की कोशिश भी की कि शायद ये कुछ लंबा हो जाए. फिर भी मुझे नहीं लगता कि कुछ फायदा हुआ. क्या मेरी बीवी मुझे इसलिए छोड़ कर चली जाएगी, कि मेरा वो अंग छोटा है?

एबीसी

सेक्स लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़े सवालों के जवाब...
आपको उसे बताना चाहिए कि आपको कोई चीज ठीक नहीं लग रही है. बिना इसकी परवाह किए कि वह आपको छोड़ कर चली जाएगी, आपको अपनी बात कहनी चाहिए.
(फोटो: iStock)

प्रिय एबीसी,

सच कहे बिना नहीं रहा जा सकता है और सच यह है कि ये बहुत ही बेहूदा है. मैं जानता हूं कि बीवियां अपनी सहेलियों से अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुल कर बात करती हैं, लेकिन आपके अंग-विशेष के बारे में चर्चा करना बेहूदगी है.

मुझे लगता है कि आपको इस मुद्दे पर अपनी बीवी से बात करनी चाहिए. आपको उन्हें बताना चाहिए कि आपको कोई चीज ठीक नहीं लग रही है. बिना इसकी परवाह किए कि वह आपको छोड़ कर चली जाएगी, आपको अपनी बात कहनी चाहिए. खुद की इज्जत की परवाह कीजिए, नतीजों की नहीं.

मैं तो यही कहूंगा कि आपको सेक्सोलॉजिस्ट से बात करनी चाहिए कि कौन सा आकार सही होता है, हालांकि मैं अपनी तरफ से आपसे कहना चाहूंगा कि संतुष्टि के लिए छोटा आकार भी काफी है. आपको बार-बार पेनिस खींचने की जरूरत नहीं है कि यह बड़ा हो जाएगा. आपको खुद को उस निराशा के गड्ढे से बाहर खींचने की जरूरत है. आपकी कोई गलती नहीं है.

खुश रहिए!

रेनबोमैन

‘मेरी बीवी मर्द बनना चाहती है’

प्रिय रेनबोमैन,

मेरी बीवी मर्दों वाले काम करती है. वह बाहर काम करती है और वाकई बहुत कड़ी मेहनत करती है. वह जींस पैंट और मर्दों वाले कपड़े पहनती है. एक दिन जब हमारा झगड़ा हुआ तो उसने बोल ही दिया, इस शादी में तो “मैं पति जैसी ही हूं.” क्या मेरी बीवी ट्रांसजेंडर है? क्या वह वाकई आदमी बनना चाहती है?

एक पति

सेक्स लाइफ और रिलेशनशिप से जुड़े सवालों के जवाब...
लोग सिर्फ इसलिए मर्द नहीं बन जाते कि वो पैंट पहनते हैं. 
(फोटो: iStock)

प्रिय पतिदेव,

लोग सिर्फ इसलिए मर्द नहीं बन जाते कि वो पैंट पहनते हैं. कोई शख्स तब मर्द बनता है जब वो कहता है कि वो मर्द है. मेहरबानी करके अपने दिमाग को थोड़ा आराम दीजिए. जाइए कोई मूवी देखिए या खेल खेलिए या फिर दोस्तों के साथ ड्रिंक लीजिए. आपका दिमाग ऐसी चीजें सोच रहा है, जो इसे नहीं सोचनी चाहिए.

किसी शख्स का जेंडर निर्धारण सिर्फ वह शख्स खुद करेगा, ना कि कोई और. इसलिए मेहरबानी करके हवाई बातें सोचना बंद कीजिए और अपनी बीवी के साथ अर्थपूर्ण जिंदगी जीएं.

उनका ऐसा कहना सही नहीं है कि उनके हिसाब से इस शादी में वह पति हैं. इसी तरह आपका भी ऐसा सोचना सही नहीं है कि उनके ऐसा कह देने भर से इस शादी में आप बीवी हो गए. क्योंकि पति या पत्नी होना कोई खराब चीज नहीं है. खराब चीज है, एक दूसरे की इज्जत नहीं करना.

खुश रहिए,

रेनबोमैन.

(लोगों की पहचान गुप्त रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं. आप भी अपने सवाल sexolve@thequint.com पर भेज सकते हैं.)

(हरीश अय्यर समान अधिकार ,एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×