ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्सॉल्व: मैं एक अच्छी लेस्बियन कैसे बन सकती हूं?

आकर्षण, प्यार, इजहार और लेस्बियन बनने की चाहत से जुड़े सवालों के जवाब.

Updated
फिट
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समता के अधिकार के पैरोकार हरीश अय्यर का FIT पर सवाल-जवाब पर आधारित कॉलम है.

अगर आपको सेक्स, सेक्स के तौर-तरीके या रिलेशनशिप से जुड़ी कोई परेशानी है, कोई उलझन है, जिसको आप हल नहीं कर पा रहे हैं, या आपको किसी तरह की सलाह की जरूरत है, किसी सवाल का जवाब चाहते हैं या फिर ऐसे ही चाहते हैं कि कोई आपकी बात सुन ले- तो हरीश अय्यर को लिखिए, और वह आपके लिए ‘सेक्सॉल्व’ करने की कोशिश करेंगे. आप sexolve@thequint.com पर मेल करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं बड़े उम्र के लोगों के प्रति आकर्षित होता हूं

आकर्षण, प्यार, इजहार और लेस्बियन बनने की चाहत से जुड़े सवालों के जवाब.
बड़े लोगों को पसंद करना मेरी आदत बन गई है
(फोटो:iStock)

डियर रेनबोमैन

मैं कुछ निजी अनुभव आपसे शेयर कर रहा हूं. यौन शोषण की वजह से मेरा बचपन बर्बाद हो गया. जब मैं टीनएजर था, मेरे दोस्तों के एक ग्रुप ने मेरा यौन शोषण किया था. इससे पहले जब मैं महज चार साल का था, एक 25 साल के आदमी ने मेरा यौन शोषण किया. शायद इसी वजह से मेरी ऐसी आदत हो गई है कि बड़े उम्र के आदमी जैसे 35 से 50 साल के लोगों के प्रति मेरा आकर्षण रहता है. मैं अपने परिवार वालों को ये बताने में काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं कि बचपन में मेरा यौन शोषण हुआ था और अब मैं बड़े उम्र के लोगों को पसंद करता हूं. ऐसे लोगों को पसंद करना मेरी आदत सी हो गई थी. हालांकि इन दिनों मैंने खुद पर काफी कंट्रोल कर रखा है. मुझे आगे क्या करना चाहिए?

रोमी

डियर रोमी

अपने दर्द भरे अनुभव को शेयर करने के लिए शुक्रिया. एक दोस्त के रूप में, जिसका बचपन में रेप हुआ, मैं महसूस कर सकता हूं कि आपके लिए ये वक्त कितना मुश्किल है.

पुराने बुरे अनुभवों को याद करने के लिए हमारे अंदर काफी हिम्मत की जरूरत होती है. यह जानना भी हमारे लिए जरूरी है कि हमारे साथ क्या हुआ था. क्योंकि ऐसा होने से हम आगे का रास्ता आसानी से तय कर सकते हैं.

मुझे लगता है कि आपके माइंड में ये बात घर कर गई है कि बचपन के बुरे अनुभव की वजह से आप बड़े उम्र के लोगों के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. यह सच है कि हमारे अनुभव हमारे विचारों को आकार देते हैं. लेकिन यह भी सच है कि सेक्सुअल पसंद या नापसंद का अनुभव से कोई लेना-देना नहीं है.

मैंने दो लाख से ज्यादा लोगों से बातचीच की है. मैं काफी ऐसे पुरुषों को जानता हूं जिनके साथ बचपन में पुरुष ने यौन शोषण किया, लेकिन वो हेट्रोसेक्सुअल हैं. काफी लोग होमोसेक्सुअल भी हैं.

हम अक्सर ये मानते हैं कि होमोसेक्सुएलिटी (समलैंगिकता) एक विकृति है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. यह नैचुरल है. कल्पना कीजिए कई लड़कियों को बचपन में रेप के दर्द भरे अनुभव का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई आगे चलकर उनमें से कुछ लड़कियां हेट्रोसेक्सुअल होती हैं.

वहीं कई लेस्बियन भी होती हैं. ऐसे में ये सोचना कहीं से सही नहीं है कि बचपन के अनुभव की वजह से आपकी सेक्सुअल पंसद पर फर्क पड़ता है.

अगर आप बड़े उम्र के लोगों को पसंद करते हैं तो ये ठीक है. दुनिया वालों को देखकर आप अपनी इच्छाओं को न मारें. अगर आप किसी को प्यार करते हैं और उसके लिए कुछ महसूस करते हैं तो उसे किसी बेवजह से कारण से न बदलें.

आपकी सेक्सुअलिटी के बारे में केवल आपको पता होगा. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आप स्ट्रेट नहीं हो या बाइसेक्सुअल नहीं हो सकते. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा अपने बचपन के यौन शोषण को इसका कारण नहीं समझे.

कुछ आदमी, आदमी से प्यार करते हैं, कुछ बड़े उम्र के लोगों से प्यार करते हैं, वहीं कुछ को छोटे उम्र के लड़के पसंद होते हैं. और कुछ अन्य लोग महिलाओं को पसंद करते हैं. कुछ भी सही या गलत, अच्छा या बुरा और अननैचुरल नहीं है. सभी की पसंद नैचुरल ही है.

अगर आप इस वजह से ज्यादा परेशान हैं तो आप किसी साइकोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी परेशानी शेयर करें. आपको इससे निकलने में वे काफी मदद करेंगे. जैसे पेट दर्द या अन्य परेशानी के लिए डॉक्टर की जरूरत होती है. वैसे ही अपने दिमाग और मन को शांत रखने के लिए आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं. अगर आप मुंबई में हैं तो Arpan.org.in पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर किसी अन्य शहर में आपको मदद चाहिए तो आप हमें sexolve@thequint.com मेल करें. मैं आपको आपके आसपास के नजदीकी ऑर्गेनाइजेशन की जानकारी दे दूंगा, जो आपकी काफी मदद करेगा.

आप अपना ख्याल रखें और हमेशा टच में रहें.

रेनबोमैन

0

मैं एक खूबसूरत लड़की से मिला, लेकिन प्यार का इजहार कैसे करूं

डियर रेनबोमैन

मैं अपनी पढ़ाई के लिए रोजाना लाइब्रेरी जाता हूं. एक दिन मेरी मुलाकात एक बहुत खूबसूरत लड़की से हुई और पहली ही नजर में मुझे उससे प्यार हो गया. करीब 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन मेरे दिलो-दिमाग पर हमेशा वो ही छाई रहती है. ये बात उसे भी पता है कि मैं उसे देखता हूं. अभी पिछले सोमवार को मुझे उससे बात करने का मौका मिला. हमारे बीच सिर्फ इंट्रोडक्शन ही हुआ. लेकिन उसके अगले दिन से वह मुझे इग्नोर कर रही है. मेरे हैलो का भी जवाब नहीं देती. वहीं दूसरी तरफ मैंने उसे एक डेटिंग साइट पर देखा. दरअसल मेरा एक फ्रेंड डेटिंग ऐप यूज करता है, जिस पर मैंने उसकी प्रोफाइल देखी है. मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि मैं उसे कैसे एप्रोच करूं. मैं कैसे अपने दिल की बात उस तक पहुंचाऊं. उसे कैसे इम्प्रेस करूं. प्लीज मेरी मदद करें.

प्रेमी

आकर्षण, प्यार, इजहार और लेस्बियन बनने की चाहत से जुड़े सवालों के जवाब.
एक लड़की को देखते ही प्यार हो गया, लेकिन वो मुझे इग्नोर करती है
(फोटो:iStock)

डियर प्रेमी

मुझे पता है अक्सर कॉलेज में ऐसा होता है. कई बार अचानक से किसी पर दिल आ जाता है. कई बार ये क्रश कुछ समय के लिए होता है, वहीं कई बार हम पूरी जिंदगी साथ बिताने का ख्वाब बुन लेते हैं.

आम तौर पर लोग ऐसे लवर्स को पसंद नहीं करते हैं, जो इम्प्रेस करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. और मुझे नहीं लगता कि डेटिंग साइट से किसी की तस्वीर लेकर उससे बात करें. अगर इस तरह से आप उसे परेशान करेंगे, तो वह आपसे भागना चाहेंगी, हो सकता है वो आपको स्टॉकर भी समझे.

मैं आपके लिए बेहतर कामना करता हूं. और मैं नहीं चाहता कि आप एक स्टॉकर बनें. जब भी आपके मन में उसे देखने की इच्छा आए, खुद को रोकने की कोशिश करें. अगर वो आपको पॉजिटीव रिस्पॉन्स नहीं दे रही है तो आप उसे छोड़ दें. अपने माइंड को डाइवर्ट करें. कुछ क्रिएटिव काम में खुद को व्यस्त कर लें. या फिर किसी काउंसलर की मदद ले सकते हैं. वो आपको आपकी भावनाओं पर कंट्रोल करने में काफी मदद करेंगे. एक बात हमेशा ध्यान रखें किसी के प्रति आकर्षण तक तो ठीक है, लेकिन उसे जुनून नहीं बनने दें.

हमेशा खुश रहो

रेनबोमैन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैं कैसे एक अच्छी लेस्बियन बनूं?

डियर रेनबोमैन

मैं 19 साल की लड़की हूं. बचपन से ही मैं लेस्बियन बनना चाहती हूं. मैं हमेशा ये सोचती रही हूं कि किसी लड़की के साथ प्यार करूं. हालांकि लड़कों के प्रति भी मेरा आकर्षण रहा है. मैं किसी लड़की के साथ सेक्स करना चाहती हूं. मैं एक अच्छी लेस्बियन कैसे बन सकती हूं?

अच्छी लड़की

आकर्षण, प्यार, इजहार और लेस्बियन बनने की चाहत से जुड़े सवालों के जवाब.
मैं किसी लड़की को प्यार करना चाहती हूं
(फोटो:iStock)

डियर अच्छी लड़की

मुझे नहीं पता आपके हिसाब से 'अच्छी' लेस्बियन का मतलब क्या है. लेकिन मैं इतना कहूंगा कि आप लेस्बियन 'बन' नहीं सकती हैं. अगर आप महिलाओं के प्रति आकर्षित हैं या सिर्फ किसी महिला के साथ होने की बात से आकर्षित हैं, तो आपको अपने जेंडर में किसी ऐसे पार्टनर की जरूरत है, जो आपके साथ इस रास्ते पर चलना चाहे.

आपको सिर्फ इसलिए लेस्बियन बनने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने किसी महिला के साथ सेक्स किया है या ऐसा चाहा है. आप या तो लेस्बियन हैं या नहीं हैं. 

गुड लक

रेनबोमैन

मुझे लगता है कि आपको सेक्सुएलिटी के बारे में पढ़ने की जरूरत है. इसके लिए www.gaysifamily.com पर जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों की पहचान गुप्त रखने के लिए नाम बदल दिए गए हैं. आप भी अपने सवाल sexolve@thequint.com पर भेज सकते हैं)

(हरीश अय्यर समान अधिकार एक्टिविस्ट हैं और एलजीबीटी कम्युनिटी, महिलाओं, बच्चों और जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक्टिविस्ट हैं.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×