एक स्टडी के मुताबिक चीन में 500 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट ले चुके और 17 लोगों की जान लेने वाला नया कोरोनावायरस 2019-nCoV सांपों- चीनी करैत और कोबरा के जरिए फैला हो सकता है.
आनुवांशिक विश्लेषण के अनुसार इस नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति चमगादड़ या सांप से जुड़ी हो सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
शोधकर्ताओं ने नए कोरोनोवायरस के प्रोटीन कोड का विश्लेषण किया और इसकी तुलना विभिन्न जानवरों जैसे पक्षी, सांप, गिलहरी, चमगादड़ और मनुष्यों में पाए गए कोरोनावायरस के प्रोटीन कोड से की. उन्होंने पाया कि 2019-nCoV में प्रोटीन कोड सांपों में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के समान है.
ये आशंका भी जताई गई है कि नोवेल कोरोनावायरस चमगादड़ से सांप और फिर इंसानों में पहुंचा.
इस नए कोरोनावायरस की उत्पत्ति का पुख्ता तौर पर पता लगाने के लिए लैब में प्रयोग करने की जरूरत है.
(इनपुट: The Conversation, PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, fit और hindi के लिए ब्राउज़ करें
Published: