देश में दूसरे फेज का कोविड वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो गया है. साथ ही को-विन पोर्टल पर उन 27 करोड़ लोगों के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी शुरू हो गई है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है और ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है, साथ ही वे अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं.
वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगों को http://www.cowin.gov.in पर जाना होगा.
इसके अलावा को-विन 2.0 पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी कुछ स्टेप फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद प्राइवेट और सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्र (CVC) की लिस्ट सामने आ जाएगी. इसके बाद लोग अपनी पसंद से वैक्सीनेशन केंद्र और समय का चुनाव कर अपने लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा जिन सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों को कोविड वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में घोषित किया गया है, उनके आधार पर ही को-विन पोर्टल वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग कराने की सुविधा देगा. इसके बाद वैक्सीन की उपलब्धता और वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध स्लॉट के आधार पर लोग अपने लिए अपॉइंटमेंट ले सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए पहचान के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सरकार ने 7 दस्तावेजों का विकल्प दिया है.
इनमें आधार कार्ड/पत्र, चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर स्मार्ट कार्ड और फोटो वाले पेंशन डॉक्यूमेंट शामिल हैं.
बता दें कि अभी देश में 10 हजार सरकारी और प्राइवेट केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. सभी लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीनेशन के लिए जाते समय भी इनमें से कोई भी दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)