ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायु प्रदूषण की आपात स्थिति से धीरे-धीरे उबर रही है दिल्ली

Updated
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली-एनसीआर में हवा में प्रदूषण का स्तर अब कुछ हद तक कम होता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से लागू किए गए ऑड-ईवन से भी कुछ राहत मिली है.

बुधवार 6 नवंबर की सुबह दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 263 रहा, जो खतरनाक लेवल नहीं लेकिन सेहत पर असर के लिहाज से ‘खराब’ कैटेगरी में आता है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले कुछ दिनों में हालात बेहतर होने के आसार

प्रदूषण की मार से बेहाल दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए हवा की रफ्तार राहत लेकर आई.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं ने प्रदूषकों को तेजी से छितरा दिया है.

आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘पश्चिमी विक्षोभ के कारण बुधवार रात और बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश के अच्छे आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बारिश होगी.’’

0

6 नवंबर की सुबह दर्ज की गई AQI:

दिल्ली: 263 (खराब)

मुंबई: 102 (मध्यम)

बेंगुलुरु: 179 (मध्यम)

चेन्नई: 184 (मध्यम)

हैदराबाद: 170 (मध्यम)

कोलकाता: 122 (मध्यम)

5 नवंबर की दोपहर दिल्ली की हवा का हाल

6 नवंबर की दोपहर दिल्ली की हवा का हाल

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×