ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID Fact Check पॉडकास्ट: काढ़े पर वायरल हुए तमाम दावों की पड़ताल

Published
Fit Hindi
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(स्टोरी पढ़ने से पहले -आपसे एक अपील है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और असम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हम एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर संसाधनों का इस्तेमाल होता है. हम ये काम जारी रख सकें इसके लिए जरूरी है कि आप इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट करें. आपके सपोर्ट से ही हम वो जानकारियां आप तक पहुंचा पाएंगे जो बेहद जरूरी हैं.)

दावा

कोरोना महामारी के दौरान काढ़े को लेकर कई तरह के दावे वायरल हुए कि काढ़ा पीने से हमारी इम्यूनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. कुछ ने तो ये भी दावा किया कि काढ़ा पीने से कोरोना वायरस का संक्रमण ही नहीं होगा, तो कुछ लोग काढ़े को COVID-19 का इलाज तक बताने लगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या काढ़े से COVID-19 ठीक हो जाता है? क्या काढ़ा कोरोना संक्रमण से बचाने में कारगर है? काढ़े को COVID-19 का इलाज या कोरोना से बचाव का उपाय बताने वाले दावों पर हमने एक्सपर्ट्स से बात की.

क्विंट फिट के इस कोविड फैक्ट चेक पॉडकास्ट में सुनिए, काढ़े को लेकर क्या है विशेषज्ञों की राय.

0

डॉक्टरों के मुताबिक एक तय मात्रा में काढ़ा पीने से कोविड-19 के लक्षणों में थोड़ी राहत महसूस सकती है, लेकिन ज्यादा काढ़ा पीने के कई नुकसान (Side Effects) हो सकते हैं.

काढ़ा COVID का इलाज नहीं है और न ही काढ़ा आपको कोरोना से बचाने का उपाय है.

फिलहाल कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) के अलावा ऐसी कोई चीज नहीं है, जो COVID-19 या उसकी घातकता से बचाने में मददगार हो सकती है.

इसलिए कोरोना संक्रमित होने पर किसी भी घरेलू नुस्खे को इसका इलाज न समझें, डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह का पालन करें.

COVID-19 से बचने के लिए जरूरी है कि आप खुद को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएं, जिसके लिए मास्क पहनना, भीड़भाड़ में नहीं जाना, आपस में 2 गज की दूरी बनाना, समय-समय पर साबुन और पानी या सैनिटाइजर से हाथ साफ करना और कोरोना की वैक्सीन लगवाना शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×