ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में COVID-19 के मामले 24 लाख के पार, जानिए राज्यवार हाल

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में कोविड-19 के शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 64,553 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 24 लाख के पार चला गया है.

वहीं इस अवधि में 1,007 मौतों की नई संख्या के साथ मारे गए लोगों की कुल संख्या 48,040 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

कुल 2,461,190 मामलों में से 1,751,555 लोग इस संक्रमण से उबर गए हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 55,573 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही देश में रिकवरी दर करीब 71.17 प्रतिशत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में सक्रिय मामलों की वास्तविक संख्या 6,61,595 है.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के मामले में मृत्यु दर 1.96 प्रतिशत तक गिर गई है.

देश में संक्रमण के मामले 7 अगस्त तक 20 लाख हो चुके थे, वहीं मात्र सात दिनों में चार लाख से अधिक मामले सामने आए. हालांकि सक्रिय मामलों और संक्रमण से उबर चुके लोगों के बीच अंतर हर दिन बढ़ रहा है. वर्तमान में ठीक हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 10 लाख से अधिक है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, बीते गुरुवार को 8,48,728 नमूनों का टेस्ट किया गया, जिसके साथ देश में किए गए टेस्ट की कुल संख्या 2,76,94,416 हो गई है.

0

कोरोना का कहर: राज्यवार हाल

महाराष्ट्र 5,60,126 मामलों और 19,063 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद तमिलनाडु में 3,20,355 मामले और 5,397 मौतें हुईं हैं और फिर आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश का स्थान है.

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने पिछले पांच महीनों में 3.04 करोड़ से अधिक एन 95 मास्क, 1.28 करोड़ से अधिक पीपीई किट राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को मुफ्त में वितरित किए हैं. साथ ही 22,000 से अधिक मेक इन इंडिया वेंटिलेटर भी वितरित किए गए हैं.

केंद्र सरकार महामारी से लड़ने और इससे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रही है.

(इनपुट: आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×