ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: ऑक्सीजन लेवल गिरने से ठीक हुए लोगों की भी हो रही मौत

Published
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई कोरोना रोगी स्वस्थ होने के बाद भी ऑक्सीजन की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. कोरोना निगेटिव हो चुके कई व्यक्तियों की ऑक्सीजन स्तर कम होने से मौत भी हुई है.

दिल्ली में ऐसे व्यक्तियों के लिए दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाएगी. कोरोना निगेटिव आने के बाद अस्पताल से घर चले गए जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर नीचे चला जाता है, उनके लिए अगले हफ्ते से दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,

"अगले हफ्ते से हम दिल्ली में एक और काम करने जा रहे हैं. दिल्ली में कुछ मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिनमें कोरोना तो निगेटिव हो गया, वे अस्पताल से घर आ गए, लेकिन तीन-चार दिन के अंदर अचानक ऑक्सीजन स्तर नीचे चला गया और उनकी मौत हो गई."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री ने कहा, "अब ऐसे मरीज, जिनका घर आने के बाद ऑक्सीजन स्तर कम हो जाता है, उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने का काम करने वाले हैं. होम आइसोलेशन का मॉडल दिल्ली ने पूरे देश को दिखाया, इसकी वजह से काफी फायदा हुआ. हमारे अस्पताल के बेड खाली हो गए."

दिल्ली सरकार के मुताबिक, लोग अपने घर के अंदर इलाज कराना चाहते हैं. अगर कोई जरा सा बीमार हो जाए या एसिम्टोमैटिक हो जाए, तो वह अस्पताल नहीं जाना चाहता. उसे क्वॉरन्टीन सेंटर भी जाने से डर लगता है. इसलिए वो जांच ही नहीं कराना चाहता.

कई राज्यों के अंदर इसलिए लोग जांच ही नहीं कराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, तो सरकार उन्हें उठाकर क्वॉरन्टीन सेंटर में डाल देगी. कोई भी 14-14 दिनों तक क्वॉरन्टीन सेंटर में नहीं रहना चाहता. यह होम आइसोलेशन का मॉडल पूरे देश के अंदर दिल्ली ने दिया.

केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के दो करोड़ लोगों के अनुशासन, मेहनत और लगन की बदौलत कोरोना नियंत्रण में हैं. हमें अभी लंबी लड़ाई जीतनी है. आज पूरी दुनिया में दिल्ली मॉडल केस स्टडी बना हुआ है. इस दौरान कोरोना योद्धाओं ने बहुत पुण्य का काम किया. उन्होंने लोगों की जान बचाई. मैं उन सभी लोगों को नमन करता हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×