ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्दियों में भी आता है पसीना? ‘कोल्ड स्वेट’ की वजह जानें,रहें सचेत

Updated
Health News
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पसीना आना शरीर की एक आम प्रक्रिया है. गर्मियों में आपको पसीना आता है, इसके अलावा अगर आप एक्सरसाइज कर रहे हों, घबराहट में हों या डरे हुए हों तो भी ये सामान्य बात है. लेकिन गर्मियों के मौसम के अलावा बिना वजह आपको कभी भी, किसी भी तापमान पर पसीना आए तो ये परेशानी बन जाती है. इसे अमूमन अंग्रेजी के टर्म 'कोल्ड स्वेट'(cold sweat) से जाना जाता है.

ये दिक्कत सर्दी के मौसम में भी हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या 'कोल्ड स्वेट' कोई मेडिकल समस्या है?

'कोल्ड स्वेट' मेडिकल समस्या के तौर पर तो नहीं, बल्कि 'मेडिकल मिस्ट्री' के तौर पर जाना जाता है.

सामान्य तौर पर, विशेषज्ञ इस बात से सहमत हैं कि जब आपको पसीना आए, और उससे आप ठंड महसूस करने लगें, उसे 'कोल्ड स्वेट' कहते हैं. ये आमतौर पर आने वाले पसीने से थोड़ा अलग होता है, क्योंकि पसीना आने पर लोग सामान्य महसूस करते हैं. कोल्ड स्वेट असहज महसूस कराता है. हथेलियों, तलवों, बगल(Armpits) में नमी महसूस होती है.

सामान्य पसीना आपके शरीर को वाष्पीकरण के जरिये ठंडा करता है और अतिरिक्त गर्मी या थकावट की प्रतिक्रिया के तौर पर होता है. 

दूसरे शब्दों में, कोल्ड स्वेट समस्या नहीं है, ये समस्या का संकेत या लक्षण है. कोल्ड स्वेट को पहचानने पर शरीर में मौजूद किसी और समस्या को पहचानने में मदद मिल सकती है.

0

कोल्ड स्वेट के कारण:-

  • तनाव और एंग्जायटी, इंजरी में कोल्ड स्वेट आम है.
  • कोई भी संक्रमण जिसमें बुखार आए, उस स्थिति में कोल्ड स्वेट हो सकता है. आम तौर पर बुखार उतरने या कम होने पर कोल्ड स्वेट आना आम है.
  • हार्ट अटैक, सेप्सिस, नॉजिया, शॉक की स्थिति में.
  • ब्लड में शुगर लेवल के कम होने के कारण आपको ये समस्या हो सकती है.
  • अगर किसी महिला को एक उम्र के बाद ये समस्या अधिक होती है तो उसे मेनोपॉज हो सकता है.
  • शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
(फोटो: giphy.com)

अगर ये मेडिकल समस्या नहीं है तो क्या इससे छुटकारा मुमकिन है?

अगर आपको नियमित रूप से कोल्ड स्वेट की दिक्कत पेश आ रही हो और साथ ही साथ आप सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, बेहोशी सा महसूस कर रहे हैं, तो आपको मेडिकल केयर की जरूरत है. क्योंकि कोल्ड स्वेट किसी को भी हो सकता है, लेकिन ये नियमित नहीं होना चाहिए.

इसका कोई खास इलाज नहीं है. इसे दूर करने के लिए, अंतर्निहित कारणों(underlying cause) का इलाज करना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर सांस की तकलीफ से पसीना आ रहा है, तो मरीज को बेहतर सांस लेने में मदद से सहजता महसूस होगी और त्वचा को सूखने में मदद मिलेगी. मेडिटेशन, पर्याप्त पानी पीना फायदेमंद होता है.

अगर आप पहली बार कोल्ड स्वेट महसूस करें तो डॉक्टर से जरूर मिलें.

क्या डरने की जरूरत है?

कोल्ड स्वेट दिल के दौरे के पहले लक्षणों में से एक हो सकता है. अगर आपको अचानक से नीचे बताए गए लक्षणों के साथ कोल्ड स्वेट हो, तो तुरंत इमरजेंसी मेडिकल मदद लें:

  • सीने में बेचैनी या खींचने, निचोड़ने जैसा दर्द महसूस हो
  • सांस लेने मे तकलीफ
  • बेचैनी या आपके गर्दन, जबड़े, पेट या पीठ में दर्द
  • चक्कर आना

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×