ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना लक्षण वाले कोरोना मामलों की पहचान के लिए वुहान में होगा टेस्ट

Updated
Health News
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान, जहां से पिछले साल दिसंबर में कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति हुई, वहां के उन सभी निवासियों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया जाएगा, जिनका पहले टेस्ट नहीं किया गया है. ऐसा बिना लक्षण वाले नोवल कोरोनावायरस मामलों को जानने के लिए किया जा रहा है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय शहर में लगातार बिना लक्षण वाले संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समय पर हो सके बिना लक्षण वाले मामलों की पहचान

गुरुवार, 14 मई को एक बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग का मकसद बिना लक्षण वाले मामलों की समय पर पहचान करना और उन्हें क्वॉरन्टीन करना है, ताकि कारखानों, व्यवसायों और स्कूलों में काम फिर से शुरू करने के लिए सुरक्षित वातावरण बन सके.

इससे पहले करीब 1 करोड़ की आबादी वाले इस शहर में 30 लाख से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट पूरा किया गया था.

टेस्टिंग के लिए लोगों को नहीं जाना होगा अस्पताल

अब टेस्टिंग में उन आवासीय कंपाउंड्स को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां से पहले संक्रमण की सूचना मिली थी. इसके साथ ही पुरानी और घनी आबादी वाले इमारतों में भी टेस्ट किया जाएगा.

0
टेस्टिंग एजेंसी टार्गेट एरिया में अपनी टीम भेजेंगे, न कि लोगों को अस्पताल आने के लिए कहा जाएगा.

वुहान में एक हफ्ते में कोविड-19 के छह नए कन्फर्म मामले आए हैं. यहां एक महीने से भी अधिक समय से कोई मामला सामने नहीं आया था. चीन में शुक्रवार 15 मई तक कोविड-19 के 82,933 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इससे अब तक 4633 लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बता दें कि 15 मई की सुबह भारत में कोरोना के 81,970 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2649 लोगों की जान जा चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×