ADVERTISEMENTREMOVE AD

पशुओं पर ट्रायल में प्रभावी रही नई जीका वायरस वैक्सीन

रिसर्चर्स के मुताबिक बंदरों पर इस टीके का प्रभावी साबित होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वैज्ञानिकों ने जीका वायरस से लड़ाई के लिए एक टीका विकसित किया है. उन्होंने इसका सफल परीक्षण चूहों और बंदरों पर किया है. जीका वायरस का संक्रमण इंसानों के बच्चों में दिमागी विकार पैदा कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के रिसर्चर्स के मुताबिक बंदरों पर इस टीके का प्रभावी साबित होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह मानव के लिए भी कारगर सिद्ध होगा और क्लिनिकल तौर पर इसके और विकास में सक्षम बनाएगा.

साल 2015-16 में ब्राजील में फैले जीका संक्रमण के कारण कुछ प्रेग्नेंट महिलाओं के पैदा हुए बच्चों में गंभीर जन्मजात खामियों के बाद इससे लड़ाई के लिए वैश्विक स्तर पर प्रयास शुरू हुए थे और 30 से अधिक टीके विकसित किए गए थे.

0

जीका, संक्रमित मच्छर के काटने और संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने से फैलता है.

इस संक्रमण से बचाव का कोई उपाय नहीं है. सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए अब तक किसी टीके को मंजूरी नहीं मिली है.

हवाई यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर एक्सेल लेहरर ने कहा कि ये प्रस्तावित टीका कारगर हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×