ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बिना दर्द हो सकेगी डायबिटीज की जांच

दर्द महसूस किए बिना पूरे दिन ग्लूकोज लेवल की जांच की जा सकेगी.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वीडन के रिसर्चर्स ने डायबिटिक लोगों के लिए एक माइक्रोनीडल पैच डिजाइन किया है, जिससे दर्द महसूस किए बिना पूरे दिन अपने ग्लूकोज लेवल की जांच की जा सकेगी. लगातार टेस्ट ब्लड में शुगर की मात्रा को कम करने का सुरक्षित और असरदार तरीका है.

ये नई डिवाइस उपयोगकर्ताओं को दिनभर अपने ग्लूकोज लेवल की पूरी जानकारी और गंभीर हाइपोग्लाइसीमिया से बचने में मदद कर सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस समय उपयोग किया जाने वाला ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम (सीजीएमएस) असहज करनेवाला है, क्योंकि इसमें त्वचा में कम से कम 7 मिमी की सुई डालने की जरूरत होती है. अपने आकार के कारण ये केवल वसा ऊतक का ही माप लेती हैं, जो सबसे आदर्श स्थान नहीं है.

स्वीडन में केटीएच रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा विकसित किया गया नया उपकरण इससे 50 गुना छोटा है.

इस उपकरण को बाजू में लगाने पर पैच के संयोजन और बेहद छोटे तीन इलेक्ट्रोड एंजाइमैटिक सेंसर ब्लड शुगर के लेवल को सही और गतिशील रूप से ट्रैक करने में सक्षम पाए गए.

0
हमारी रिसर्च उपयोगकर्ताओं को बिना दर्द पहुंचाए सेवा देने पर केंद्रित है.
फेडेरिको राइब, रिसर्चर

इस टीम में शामिल रिसर्चर फेडेरिको राइब ने बताया कि हम सीधे त्वचा में मौजूद बहुत छोटे रक्त वाहिकाओं के एक समूह को मापते हैं और इसमें कोई तंत्रिका रिसेप्टर्स नहीं हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×