ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT बॉम्बे के स्टूडेंट ने तैयार किया पोर्टेबल ऑपरेशन थिएटर

एक बैकपैक में आ सकता है ये ऑपरेशन थिएटर.

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक तरफ भारत हेल्थकेयर में तमाम जरूरी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है, तो दूसरी तरफ यहां ऐसे आविष्कार किए जा रहे हैं, जिनसे उम्मीद की लौ जलती नजर आ रही है. पोर्टेबल वेंटिलेटर के बाद इसी कड़ी में जानिए पोर्टेबल ऑपरेशन थिएटर के बारे में, जिसे आईआईटी बॉम्बे के पांचवें वार्षिक सिंपोजियम और मेडिकल डिवाइस एक्सपो में प्रदर्शित किया गया.

आईआईटी बॉम्बे से केरल के दिनोज जोसेफ ने एक ऐसा ऑपरेशन थिएटर (ओटी) डिजाइन किया है, जिसे एक बैकपैक में रखकर 2-3 लोगों की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 किलो से कम है इस OT का वजन

इस ओटी के हर हिस्से को फोल्ड किया जा सकता है. इसे खासकर मेडिकल कैंप, अंग दान, ट्रॉमा केयर, किसी आपदा और देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाया गया है.

The Better India से बात करते हुए दिनोज ने बताया, ‘इस ओटी में एयर प्यूरिफायर, मिनी एयर कंडिशनर, पोर्टेबल स्टेराइल इनक्लोजर, सर्जिकल गाउन, फोल्ड होने वाला टेबल, हैंड-वाश यूनिट और सर्जिकर इंस्ट्रूमेंट है.’

इसे डिजाइन करते वक्त दिनोज ने इस बात का ख्याल रखा कि हेल्थ और सफाई में कोई कमी न हो. स्टेराइल इनक्लोजर ऐसा है कि इसमें से हवा बाहर निकल सकती है, लेकिन बाहर की हवा अंदर नहीं आ सकती है.

0

(इनपुट: The Better India )

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी पानेकेलिए, हमारे Telegram और WhatsApp को सब्सक्राइब करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×