पिछले कई महीनों से न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे एक्टर ऋषि कपूर का ट्रीटमेंट अभी खत्म होना बाकी है, लेकिन कुछ ही महीनों में वह देश लौट आएंगे. ये जानकारी उनके भाई रणधीर ने एक इंटरव्यू में दी, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ऋषि कपूर किस बीमारी का इलाज करा रहे हैं.
वहीं फिल्ममेकर राहुल रवैल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'ऋषि कपूर इज कैंसर फ्री.'
ऋषि के 'कैंसर से मुक्त' होने की खबरों के बीच उनके भाई रणधीर ने आईएएनएस से कहा:
“ऋषि पहले से काफी बेहतर हैं. उन्हें अपना इलाज खत्म करना होगा और अगले कुछ महीनों में वह भारत वापस आ जाएंगे.”
सितंबर से अमेरिका में हैं ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने पिछले साल सितंबर में एक बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका जाने की खबर फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर की थी.
मशहूर अभिनेत्री और उनकी पत्नी नीतू कपूर इस दौरान उनके साथ रहीं और अपने चाहने वालों के साथ अपने कुछ खास लम्हों की तस्वीरें साझा करती रहीं.
नीतू कपूर ने नए साल पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा था, जिसे देखकर फैंस ने सवाल उठाए थे कि क्या ये कोई हिंट है.
नीतू ने लिखा था, 'हैप्पी 2019. कोई रेजॉल्यूशन नहीं, केवल दुआएं. कम प्रदूषण और ट्रैफिक. उम्मीद करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ एक राशि रहेगी. खुशी और अच्छी सेहत सबसे जरूरी है.'
(इनपुट: आईएएनएस और भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)