ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक हेल्दी डाइट अपनानी है? फिट के #WhatWeEat कैंपेन में हिस्सा लें

हम क्या खा रहे हैं इसके मुकाबले हम क्या नहीं खा रहे हैं, उसके कारण ज्यादा मौतें हो रही हैं. 

Updated
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हम क्या खाते हैं, इसका सीधा असर हमारी सेहत पड़ता है. अगर डाइट अच्छी न हो, तो इसका स्वास्थ्य पर किस हद तक प्रभाव पड़ता है, इस पर 195 देशों में 27 साल तक एक स्टडी की गई.

मेडिकल जर्नल लांसेट में पब्लिश इस स्टडी के मुताबिक दुनिया भर में हर 5 में से 1 व्यक्ति की मौत डाइट में हेल्दी फूड की कमी से होती है. ये आंकड़ा लगभग एक करोड़ दस लाख मौतों के बराबर है. दुनिया भर में कई क्रोनिक बीमारियों के लिए लोगों की डाइट जिम्मेदार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2017 में साबुत अनाज, फल, मेवे और बीज जैसे आहार की काफी कम खुराक ट्रांस फैट, शुगरी ड्रिंक्स, रेड और प्रोसेस्ड मीट के हाई लेवल वाले आहार के मुकाबले अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार रही.

सरल शब्दों में इसका मतलब ये है कि हम क्या खा रहे हैं इसके मुकाबले हम क्या नहीं खा रहे हैं, उसके कारण ज्यादा मौतें हो रही हैं. 

इस स्टडी में बताया गया है कि भारत में हर साल सैकड़ों मौत हेल्दी खाने की कमी और पर्याप्त पोषक तत्व न मिलने के कारण होती है.

0

इसी साल EAT-Lancet कमीशन ने ‘प्लैनेटरी हेल्थ डाइट’ का सुझाव दिया, जिससे इंसानों और धरती के स्वास्थ्य के बीच संतुलन बनाने में मदद मिल सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यही प्लैनेटरी हेल्थ डाइट 2050 तक करीब 10 अरब होने वाली दुनिया की आबादी को लंबे समय तक भरपेट पौष्टिक आहार देने का वैश्विक समाधान हो सकती है.

इसमें रेड मीट जैसे हानिकारक चीजों की खपत में कमी लाने और प्लांट-आधारित डाइट अपनाने पर जोर दिया गया है.

इस तरह की डाइट के लिए खानपान में बदलाव की जरूरत है. इसमें नमक, चीनी, रेड मीट जैसी अनहेल्दी चीजों की खपत 50 फीसदी तक घटाने और मेवे, फल और सब्जियों जैसी हेल्दी चीजों की खुराक 100 फीसदी तक बढ़ाने, फूड प्रोडक्शन के तरीकों में सुधार और खाने की बर्बादी को रोकने का सुझाव दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिट का कैंपेन- What We Eat

हम क्या खाते हैं? क्या खाना चाहिए? डाइट में किस तरह के बदलाव की जरूरत है? क्या आप जानते हैं कि जो चीजें आप खाते हैं और वो चीजें कहां से आती हैं?

हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. इस बार फिट की ओर से एक कैंपेन लॉन्च किया जा रहा है, जिसका मकसद 'हम क्या खाते हैं और इस बारे में जानना क्यों जरूरी है?', पर जागरुकता बढ़ाना है.

आप fithindi@thequint.com पर अपने सवाल मेल कर सकते हैं या Twitter और Facebook पर संपर्क कर सकते हैं.

हम क्या खा रहे हैं इसके मुकाबले हम क्या नहीं खा रहे हैं, उसके कारण ज्यादा मौतें हो रही हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

What We Eat कैंपेन क्यों?

साल 2017 में डाइट से जुड़ी कुल मौतों में से 50 प्रतिशत से अधिक मौतों की वजह सोडियम की अधिकता और साबुत अनाज तथा फलों की कमी वाली डाइट रही.

खानपान में हेल्दी बदलाव से हर साल 1.08-1.16 करोड़ मौतों को रोका जा सकता है.

अगले एक महीने तक इस कैंपेन के जरिए हम इस तरह की समस्याओं के समाधान के लिए एक छोटा सा कदम उठा रहे हैं.

(FIT अब टेलीग्राम और वाट्सएप पर भी उपलब्ध है. जिन विषयों की आप परवाह करते हैं, उन पर चुनिंदा स्टोरी पाने के लिए, हमारे Telegram और WhatsApp चैनल को सब्सक्राइब करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×