ADVERTISEMENTREMOVE AD

अच्‍छी खबर: टिटनेस मुक्त 174 देशों में शामिल हुआ भारत

भारत ने तय समय-सीमा से पहले ही मातृ व नवजात टिटनेस उन्मूलन में सफलता हासिल कर ली थी.

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पोलियो को खत्म करने की सफल कोशिश के साथ ही स्वस्थ भारत की दिशा में देश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत नवजात शिशुओं और मांओं में टिटनेस को दूर करने में कामयाबी हासिल करने वाला देश बन गया है.

मातृ व नवजात टिटनेस उन्मूलन (MNTE) और याॅज (YAWS) मुक्त बनने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की ओर से नई दिल्ली में आधिकारिक तौर पर भारत को इसका सर्टिफिकेट मिल गया.

भारत ने ग्लोबल टार्गेट की तय समय-सीमा दिसंबर, 2015 से पहले अप्रैल, 2015 में ही मातृ व नवजात टिटनेस उन्मूलन में सफलता हासिल कर ली थी.

इस उपलब्धि के साथ ही भारत दुनिया के उन 174 देशों में शामिल हो गया है, जिन्होंने टिटनेस पर पूरी तरह से काबू पाने में सफलता हासिल की है.

यह भारत के लिए एक गर्व का मौका है. भारत को इस सर्टिफिकेट का मिलना सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. भारत ने दुनिया को दिखाया है कि कोई बात असंभव नहीं है. ये सर्टिफिकेट बड़ी सफलता है और दुनिया के लिए एक बड़ी प्रेरणा है. मंत्रालय स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए ऐसी उपलब्धियों को जारी रखने की योजना बना रही है.  
जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

याॅज हुआ जड़ से खत्म

याॅज बीमारी को जड़ से खत्म करने वाला भारत विश्व का पहला देश बन गया है.

  • याॅज त्वचा, हड्डी को नुकसान पहुंजाने वाला वाला क्रोनिक बैक्टीरियल इंफेक्शन है.
  • यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें ज्यादातर 15 साल से कम उम्र के बच्चे चपेट में आते हैं.
  • एक अनुमान के मुताबिक 13 देशों की तकरीबन 8 करोड़ 90 लाख आबादी यॉज के चपेट में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×