इंडियन प्रीमियर लिग (IPL 2023) में 6 अप्रैल को पंजाब और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज (Nathon Ellis) नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. आस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने हाल में विराट कोहली को भी अपनी तेज गेंदबाजी से परेशान किया था.
एक क्रिकेटर बनने का सफर नेथन एलिस के लिए अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले बहुत ही संघर्ष और चुनौतीपूर्ण रहा है. आइए उनकी कहानी पर एक नजर डालते हैं.
राजस्थान के खिलाफ एलिस का प्रदर्शन
एलिस ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 7.5 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और चार ओवर में मात्र 30 रन दिए. उन्होंने जॉस बटलर को 11 गेंदों में 19 रन बनाने के बाद आउट किया. इसके बाद 42 रन पर खेल रहे संजू सैमसन को आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल को भी आउट किया.
आपको बता दें कि कगिसो रबाड़ा की जगह नेथन एलिस को पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था. मिले मौके का इन्होंने भरपूर फायदा उठाया.
एलिस के करियर में आए कई उतार-चढ़ाव
द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान एलिस ने कहा, "
मुझे अभी भी मोहाली का T20 मैच याद है, इतनी ओस थी कि मैदान गेंदबाजी के अनुकूल नहीं था, और विराट कोहली का विकेट मेरे लिए सोने पर सुहागा था. मेरा करियर कभी सीधा नहीं रहा. यह हमेशा बहुत नाटकीय रहा है. मुझे इस मैच के लिए नहीं चुना गया था, टॉस से दो मिनट पहले केन रिचर्डसन की जगह मुझे बुलाया गया".नेथन एलिस
कई असफलताओं के बाद क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था
न्यू साउथ वेल्स में मिली कई असफलताओं के बाद, 22 वर्ष की आयु में नेथन एलिस क्रिकेट को छोड़कर जीवन यापन के लिए तस्मानिया चले गए. उनके पास कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था, कोई नौकरी नहीं थी, लेकिन केवल एक चीज थी जो उन्हें कुछ करने के लिए हमेशा हिम्मत देने का काम कर रही थी, वह थी अपने विरोधियों को गलत साबित करने की भूख.
एलिस ने किया सेल्समैन का जॉब
जीवन यापन के लिए एलिस ने एक नहीं बल्कि पांच-छह काम किए हैं. कंस्ट्रक्शन साइट पर शारिरीक मजदूरी और फर्नीचर हटानेवाला से लेकर एक हाई स्कूल के शिक्षक के सहायक के रूप में भी काम किया है. साथ ही अलग-अलग दरवाजे पर जाकर उन्होंने सेल्समैन का भी काम किया.
एक फोन काॅल ने बदली एलिस की जिंदगी
2019 में 2 साल तक बिना किसी अनुबंध के क्रिकेट खेलने के बाद एलिस ने क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचा और एक दिन वह अपना बैग पैक करने लगे थे. वह अपने जीवन में कुछ और करने के बारे में सोच रहे थे, तभी तस्मानिया क्रिकेट के तत्कालीन कोच एडम ग्रिफिथ का फोन आया और सब बदल गया.
T20 डेब्यू मैच में एलिस ने बनाया था रिकार्ड
एलिस लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते रहे और उन्हें इसका फायदा मिला. 6 अगस्त, 2021 को बंग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टी-20 मैच खेला और हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास रचा. वह अब तक 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 8.53 की औसत से 15 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है. उन्होने सिर्फ 6.4 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है.
IPL में एलिस का करियर
एलिस ने IPL में 7 मैच खेले हैं और 22.44 की औसत से 9 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 16.00 का रहा है. उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 202 रन बनाए हैं. उन्होंने अपना पहला IPL मुकाबला 25 सितंबर, 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था. पिछले कुछ सालों में एलिस फ्रेंचाइजी क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. आने वाले समय में इस गेंदबाज के बारे में और सुनने को मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)