इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक 9 मुकाबले खत्म हो चुके है. मैच दर मैच टूर्नामेंट में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है. मंगलवार 6 अप्रैल को कोलकाता (KKR) और बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 हरा दिया है जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में बदलाव हुआ है. आइए जानते है क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल साथ ही ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) के दौड़ में कौन है सबसे आगे?
पॉइंट टेबल का अपडेट
गुजरात टाइंट्स- IPL 2023 में अब तक हुए 9 मुकाबलों में मुंबई और हैदराबाद को छोड़कर बाकी आठ टीमों ने अपने दो-दो मैच खेल लिए हैं. गुजरात टाइटंस ने अपने दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है.
पंजाब किंग्स दोनों शुरूआती मुकाबले जीत कर इस सीजन का शानदार आगाज किया है, और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं, पहले मैच में केकेआर को पंजाब किंग्स ने 7 रनों से हराया था, जबकि दूसरे मैच में जीत मिली. टीम ने शानदार वापसी करते हुए आरसीबी को हराया. प्वाइंट्स टेबल में केकेआर अभी तीसरे स्थान पर है.
राजस्थान रॉयल्स अब तक दो मैच खेल चुकी है, जिसे पहले मैच में जीत मिली थी, जबकि दूसरे मैच में पंजाब के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी हार के साथ राजस्थान की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स को भी अब तक खेले गए दो मुकाबलों में एक में जीत हाथ लगी है जबकि दूसरे मैच में चेन्नई ने 11 रनों से हराया था, जिसके बाद लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है.
चेन्नइ सुपरकिंग्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, पहले मैच में गुजरात ने सीएसके को हराया था जबकि दूसरे मैच में चेन्नई को जीत मिली थी. प्वाइंट्स टेबल पर सीएसके अभी पांचवें नंबर की टीम है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब तक एक मैच में हार मिली और एक मैच में जीत. टीम 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स का शुरूआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, दिल्ली दोनों मैच हार चुकी है, प्वाइंट्स टेबल में अभी आठवें स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस अभी एक मैच खेली है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में अभी 9वें स्थान पर है.
सन राइजर्स हैदराबाद ने भी सिर्फ एक ही मैच खेला है और उसे भी हार का सामना करना पड़ा था. प्वाइंट्स टेबल में यह टीम अभी दसवें स्थान पर है.
ऑरेंज कैप
ऋतुराज गायकवाड़- 149 रन
कायल मायर्स-126 रन
शिखर धवन- 126 रन
संजू सैमसन- 97 रन
डेविड वॉर्नर- 93 रन
पर्पल कैप
मार्क वुड- 8 विकेट
अर्शदीप सिंह- 5 विकेट
मोहम्मद शमी- 5 विकेट
नेथन एलिस- 5 विकेट
राशिद खान- 5 विकेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)