बिहार (Bihar) में सरकारी नौकरी की आस देख रहे अभ्यर्थियों को फिर झटका लगा है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी BSSC ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC Third Graduate Level Pre Exam) की पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी है. 23 दिसंबर को पहली पाली का पेपर लीक होने के बाद BSSC ने ये फैसला लिया है. इस फैसले के बाद से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है.
8 साल बाद निकली वैकेंसी, परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थी निराश
परीक्षा रद्द होने से एक बार फिर अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. बता दें कि यह वैकेंसी आठ साल बाद आई थी. इससे पहले 2014 में यह वैकेंसी आई थी.
क्विंट हिंदी से बातचीत में BSSC अभ्यर्थी नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों में सुधार करना चाहिए, जिससे इस तरह की परीक्षा रद्द न हो और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.
परीक्षा रद्द होने से निराश BSSC अभ्यर्थी विकास ने कहा कि अब उनका फोकस दोबारा होने वाली परीक्षा पर है.
वहीं रोहित कुमार सिंह ने कहा कि
परीक्षा में पारदर्शिता बढ़नी चाहिए. इसके साथ ही सरकार को ऑनलाइन परीक्षा करवानी चाहिए, जिससे पेपर लीक होने की संभावनाएं कम हो सके.
BSSC परीक्षा की टाइमलाइन
अप्रैल 2022: इस साल 14 अप्रैल से तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था.
मई 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 17 मई अंतिम दिन था. जिसे पहले 30 मई तक बढ़ाया गया. इसके बाद इसे 1 जून तक बढ़ा दिया गया था.
दिसंबर 2022: BSSC की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, आयोग ने विज्ञापन संख्या 01/22 के तहत 23 दिसंबर को दो चरण में और 24 दिसंबर को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था. इस परीक्षा के जरिए 2,187 पदों पर भर्ती होनी है.
23 दिसंबर 2022: सुबह 10 बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई. इस दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.
26 दिसंबर 2022: BSSC ने 23 दिसंबर को पहली पाली में हुई परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया. आयोग की ओर से कहा गया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर प्रसारित हुए, जिनका मिलान करने पर पता चला कि प्रशनों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित हैं.
आयोग ने बताया कि जांच में उस केंद्र के संबंध में भी जानकारी मिली है जहां से प्रश्न पत्र के पन्ने लीक हुए हैं. इसकी जानकारी आर्थिक अपराध इकाई से साझा की गई है.
इसके साथ ही आयोग ने अभ्यर्थियों से परीक्षा को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. आयोग ने कहा है कि उसके लिए अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरि है और किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेद-भाव या अन्याय नहीं होने देगा.
45 दिन में दोबारा आयोजित होगी परीक्षा
आयोग की ओर से सूचना में कहा गया है कि 23 दिसंबर को पहली पाली यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन अगले 45 दिन के अंदर किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि सिर्फ 23 दिसंबर को पहली पारी की परीक्षा निरस्त की गई है.
BSSC की दूसरी पाली की परीक्षा भी रद्द होगी क्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 दिसंबर को हुई दूसरी पाली की परीक्षा पर भी तलवार लटक रही है. अभ्यर्थी इसे भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि इसकी सघन जांच चल रही है, जांच में अगर पाया गया कि दूसरी पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हुआ तो वह भी रद्द होगी.
BSSC पेपर लीक में अब तक क्या कार्रवाई हुई?
BSSC पेपर लीक की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. EOU के एसपी सुशील कुमार के ने बताया कि अभी तक इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हुई हैं. पेपर लीक के मुख्य साजिशकर्ता अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अजय ने जिन-जिन लोगों के पास पेपर भेजकर लीक किया था, उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पेपर लीक मोतिहारी के ही एक स्कूल से हुआ था, जहां परीक्षा का केंद्र था. सुपौल का रहने वाला मुख्य साजिशकर्ता अजय कुमार खुद भी परीक्षार्थी था. गिरफ्तारियां सुपौल, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और आरा से हुई हैं.
BPSC पीटी परीक्षा रद्द हुई थी
बिहार में पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो चुका है. 9 मई को हुई बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद उसे भी रद्द करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)