ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amanatullah Khan: न्यायिक हिरासत में भेज गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्‍लाह खान मदनपुर खादर के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली कालिंदी कुंज-मदनपुर खादर डेमोलीशन मामले में गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें, मदनपुर खादर में डेमोलिशन के मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था, इसी के तहत अमानतुल्‍लाह की गिरफ्तारी की गई थी. उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने आज दिल्‍ली के विभिन्‍न हिस्‍सों में अतिक्रमणरोधी अभियान चलाया था.

मदनपुर खादर एरिया में इस अभियान का जमकर विरोध हुआ, यहां स्‍थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि वैध निर्माण को भी बुलडोजन से ध्‍वस्‍त किया था. अमानतुल्‍लाह, मदनपुर खादर के विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और उन्‍हें दिल्‍ली पुलिस की ओर से गुरुवार सुबह हिरासत में लिया गया था.

पुलिस के मुताबिक दक्षिण पूर्व दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में स्थानीय लोगों ने बुलडोजर को रोकने की कोशिश की और सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया. हालांकि, उन्हें मौके से तितर-बितर कर दिया गया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने मदनपुर खादर और धीरसेन मार्ग पर से अवैध और अस्थायी ढांचों को हटाया जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने रोहिणी और करोल बाग इलाके में कार्रवाई की.

दरअसल, दिल्ली के तीनों नगर निगमों- SDMC, NDMC और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में BJP का शासन है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और पुलिस की सुरक्षा में बुलडोजर से मदनपुर खादर के कंचन कुंज में कथित अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया, जिसका विरोध करने के लिए महिलाओं सहित स्थानीय लोग सड़कों पर आ गए थे और कुछ लोग इमारतों की छत पर चढ़ गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×