ADVERTISEMENTREMOVE AD

Allahabad University: BA की फीस 975 से ₹3901 हुई, MA-MSc करना हुआ और महंगा

Allahabad University Fees Hike: वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव का दावा है कि 100 साल बाद फीस बढ़ाई गई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में अब पढ़ाई महंगी हो गई है. विश्वविद्यालय ने सभी कोर्सेज की फीस बढ़ा दी है. जिसके बाद से यूनिवर्सिटी में बवाल मचा हुआ है. छात्रों में आक्रोश है और वह लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में एक प्रदर्शनकारी छात्र ने आत्मदाह की भी कोशिश की है. वहीं यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर संगीता श्रीवास्तव का दावा है कि 100 साल बाद फीस बढ़ाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस पर जारी हंगामे की बीच हम आपको बताते हैं कि किस कोर्स में कितनी फीस बढ़ाई गई है. इसके साथ ही बताएंगे की दूसरे विश्वविद्यालयों की तुलना में AU की कितनी फीस है.

B.A-B.SC., M.A-M.SC की पढ़ाई हुई महंगी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के नए फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक, बीए की फीस 975 रुपए से बढ़ाकर 3901 रुपए कर दी गई है. हालांकि, यह बिना लैब वाले विषयों के लिए है. बीए के जिन विषयों में लैब वर्क शामिल है, उनकी फीस 4115 रुपए कर दी गई है. इसी तरह बीएससी के लिए फीस 1125 रुपए से बढ़ाकर 4151 रुपए कर दी गई है.

अगर एमए की फीस की बात करें तो इसमें भी भारी बढ़ोतरी हुई है. एमए की फीस 1561 रुपए से बढ़ाकर 4901 रुपए कर दी गई है. वहीं एमए के जिन विषयों में लैब वर्क शामिल है, उनकी फीस 5401 रुपए कर दी गई है. एमएससी की फीस 1861 से बढ़कर 5401 रुपए हो गई है.

पहले बीकॉम की फीस 975 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 3901 रुपए कर दी गई. ऐसे ही एम.कॉम की फीस 1561 से बढ़कर 4901 रुपए की गई.

विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई भी महंगी हो गई है. एलएलबी की फीस 1275 से बढ़कर 4651, एलएलम की फीस 1561 से बढ़कर 4901 रुपए कर दी गई है.

PhD करना हुआ बहुत महंगा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अब पीएचडी (PhD) करना और महंगा हो गया है. पहले पीएचडी की फीस 501 रुपए थी. जिसे बढ़ाकर बिना लैब वाले विषयों के लिए 15,300 रुपए कर दी गई. वहीं लैब वाले विषयों के लिए स्टूडेंट्स को 15,800 रुपए देने होंगे.

कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों से AU की फीस कम

आंकड़ों के मुताबिक इस फीस बढ़ोतरी के बाद भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की फीस कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कम है. बीए कोर्स की बात करें तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में सबसे ज्यादा 12,124 रुपए फीस ली जाती है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में 10,040, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में 5,729, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 6,670 और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल में 9020 रुपए फीस है. इस हिसाब से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की नई फीस 4 हजार 115 पांच केंद्रीय विश्वविद्यालयों की फीस से काफी कम है.

दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई भी सस्ती है. AU में बीएससी की बढ़ी हुई फीस 4151 रुपए है. जबकि BHU में 4,400, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में 13,770, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में 17,468, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 6,670, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार 12,124 है.

बीकॉम में AU की फीस 3901 रुपए हो गई है. BHU में इसी कोर्स के लिए 3420, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 6670, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में 12,124 रुपए लिए जाते हैं.

MA की फीस भी अन्य यूनिवर्सिटी की तुलना में कम

AU में एमए के लिए फीस बढ़ाकर 4901 किया गया है. इसी कोर्स के लिए BHU में 4620, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में 10,040, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में 13,340, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर 7,388, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडु में 11,332, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरल में 12,640, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा 7,120 और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में 9,624 रुपए फीस निर्धारित है.

इसी तरह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एमएससी की पढ़ाई भी अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में सस्ती है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में एमएससी का सबसे ज्यादा 37,510 रुपए फीस है. यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में 13,770, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में 9,885, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा में 7,170, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार 9,624 फीस है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×