ADVERTISEMENTREMOVE AD

Republic Day 2024 Speech in Hindi: 26 जनवरी के लिए छोटा व सुंदर स्पीच, निबंध ऐसे तैयार करें

Republic Day 2024 Speech in Hindi:अगर आप भी अपने स्कूल के लिए स्पीच व निबंध तैयार कर रहें हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप लोगों के बीच अपनी स्पीच की छाप छोड़ सकते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Republic Day 2024 Speech and Essay in Hindi: देश में 75वें गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) समारोह को मनाने की तैयारिया शुरू हो गई हैं, इसी दिन भारत की आजादी के बाद 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाया गया था. गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होता हैं जहां, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना एक परेड मार्च निकालती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के जिलों व स्कूल कॉलेज में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पीच, भाषण (Republic Day Speech) प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने स्कूल के लिए स्पीच व निबंध तैयार कर रहें हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप लोगों के बीच अपनी स्पीच की छाप छोड़ सकते हैं.

0

Republic Day 2024 Short Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस के लिए छोटा, सुंदर स्पीच ऐसे तैयार करें

  • अगर आप गणतंत्र दिवस के लिए स्पीच तैयार कर रहें हैं तो भाषण छोटा और सुंदर होना चाहिए, क्योंकि ज्यादा लंबा स्पीच ध्यान हटाता हैं.

  • स्पीच के लिए सुंदर व सरल शब्दों और वाक्यों का प्रयोग करें, जिससे आसानी से समझ आ सकें.

  • स्पीच तैयार करने के बाद उसका रिवीजन करें जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और भाषण का सुर आप पहले ही समझ पाएंगे.

  • मंच के डर को अपने ऊपर हावी न होने दें, डरने की बजाय पूरे विश्वास से बोलें.

  • स्पीच के दिन ड्रेसिंग कोट अच्छा होना चाहिए.

  • स्पीच के दौरान आई कांटेक्ट का ध्यान रखें और चेहरें पर स्माइल रखें.

  • गणतंत्र दिवस से जुड़े सभी फैक्ट चेक कर पाइंट में लिख लें, ऐसा करते हैं तो भूलने की संभावना न के बराबर रहेगी.

  • स्पीच की शुरुआत में सभा में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन कर नमस्कार जरूर कर लें.

  • अभिवादन के बाद अपना परिचय दें और स्पीच बोलना शुरू करें.

  • भाषण के अंत में भी सभा में मौजूद सभी लोगों का धन्यवाद करें और भाषण खत्म करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पीच के लिए इन विषयों का कर सकते चुनाव

  • गणतंत्र दिवस का इतिहास और महत्व

  • भारत का संविधान

  • तिरंगे का इतिहास

  • राजपथ पर निकलने वाली गणतंत्र दिवस परेड

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Republic Day Essay in Hindi| गणतंत्र दिवस पर हिंदी में निबंध

26 जनवरी भारत में गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के संविधान संसद ने 1949 में संविधान को अपनाया था लेकिन यह 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ.

15 अगस्त 1947 को देश को आज़ादी मिली थी. शासन व्यवस्था को चलाने के लिए भारतीय संविधान का आयोजन किया गया जिसमें अहम भूमिका डॉ. बीआर अम्बेडकर ने निभायी तब से, इस दिन को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मनाया जाता है. इस साल, भारत 2024 में अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है. इस समारोह की शुरूआत राष्ट्रपति तिरंगा फेराकर करते हैं. राष्ट्रगान के बाद शहीदों को 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इस दिन परेड का आयोजन किया जाता है जो भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता को प्रदर्शित करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×