ADVERTISEMENTREMOVE AD

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस थीम, इतिहास व क्या रहेंगे कार्यक्रम, बीटिंग रिट्रीट कब

Republic Day 2024: इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इस बार की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, इस साल देश 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. देश के इतिहास में पहली बार तीनों सेनाओं की महिलाएं एक टुकड़ी के रूप में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेंगी.

Republic Day Theme 2024

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इस बार की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन से कर्तव्य पथ Kartavya Path पर भव्य परेड का आयोजन होता है. परेड सुबह 10 बजे शुरु होगी परेड का रूट विजय चौक से शुरू होगी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा चौराहे से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी इस परेड की कुल दूरी लगभग 5 किलोमीटर की है.

0

Republic Day इतिहास

वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद संविधान निर्माण की तैयारी शुरू हुई थी इसके लिए भारतीय संविधान सभा का गठन हुआ और 26 जनवरी 1949 को संविधान को अपना लिया गया. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.भारतीय संविधान हाथ से लिखा गया था, जो आज भी संसद की लाइब्रेरी में सुरक्षित है. इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था.

कौन-कौन सी निकलेंगी झांकियां?

परेड समारोह में केंद्र सरकार के नौ मंत्रालयों की झांकियां, 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां दिखाई जाएंगी. राज्यों में उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, गुजरात, मेघालय, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीटिंग रिट्रीट कब

गणतंत्र दिवस के समापन समारोह को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी कहा जाता है. बीटिंग रिट्रीट सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है, जब शाम के वक्त सेनाएं युद्ध समाप्त करके लौटती थी और युद्ध के मैदान से वापस आने के बाद अपने अस्त्र-शस्त्र उतार कर रखती थी.

इस दौरान झण्डे नीचे उतार दिए जाते थे और इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहते हैं. यह कार्यक्रम 29 जनवरी को रायसीना हिल्स पर आयोजन किया जाता है, और इसी के साथ गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम खत्म होता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×