इलाहाबाद (Allahabad) यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर की एक छात्रा ने अपने प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और 506 के अंतर्गत आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान एसीपी कर्नलगंज राजीव कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.
इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने 'एक्स' पर लिखा," पहले बीएचयू में एक छात्रा के साथ. फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्र के साथ और फिर बीएचयू में दोबारा एक और अभद्रता और आपराधिक दुर्व्यवहार की वारदात. बीजेपी सरकार में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था की क्रोनोलॉजी जनता समझ रही है.
ऐसी घटनाएं शिक्षा के माहौल को खराब करती हैं. लगता है बीजेपी सरकार जानबूझकर ऐसा माहौल बना रही है कि लोग पढ़े नहीं, जिससे युवाओं को नौकरी देने का दबाव बीजेपी सरकार पर न पड़े और नौकरी-बेरोजगारी चुनावों में मुद्दा न बन पाए.समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव
प्रोफेसर पर लगे आरोप को लेकर अब तक क्या है मालूम?
2023 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आईआईटी की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के बाद विश्वविद्यालयों के कैंपस में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे. तब बीएचयू के छात्रों ने कैंपस की सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन भी किया था. अभी ताजा मामला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का है, जहां पर एक थर्ड ईयर की छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
छात्रा ने पिछले महीने की 31 जनवरी को अपने विभागाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में लिखा," 15 जनवरी 2024 की शाम को इन्होंने (प्रोफेसर) मुझे लवकुश पार्क बुलाया और मना करने पर सुसाइड की धमकी दी."
"इस डर से मैं प्रोफेसर के बुलाए जगह पर चली गई. वहां उन्होंने कहा कि एक सार्वजनिक जगह पर एक शिक्षक का तुम्हारे साथ बैठना सही नहीं है. इसलिए वे मुझे अपने कमरे पर ले गए और वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद मेरी स्थिति खराब हो गई और मैं अपने कमरे पर लौट नहीं सकी. मुझे मजबूरी में वहां रात में रुकना पड़ा. सुबह लौटते समय मुझे फिर धमकी दी कि अगर यह किसी को बताओगी तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा."
छात्रा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वह आरोप लगा रही है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में कोताही बरती है. छात्रा की तहरीर पर आखिरकार 4 फरवरी 2024 को मुकदमा दर्ज किया गया.
कर्नलगंज थाने के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है और अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छात्रा की मेडिकल की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की PRO जया कपूर ने बताया कि छात्रा ने अपने विभागाध्यक्ष को प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था. विभागाध्यक्ष ने वह शिकायती पत्र कुलपति महोदय को भेज कर दिया था.
PRO जया कपूर ने कहा, "कुलपति महोदया ने शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए उसे इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी (ICC) को रेफर कर दिया. इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी इसको इन्वेस्टिगेट कर अपनी रिपोर्ट देगी."
(इनपुट-विमल श्रीवास्तव)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)