ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा के अंबाला में ट्रक-बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने क्या बताया?

Ambala Accident: बस में एक ही परिवार के 30 से अधिक लोग सवार थे, जो वैष्णो देवी जा रहे थे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) के अंबाला में शुक्रवार, 24 मई की सुबह को दिल्ली-जम्मू कश्मीर हाइवे (Delhi-Jammu Kashmir Highway) पर एक मिनी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी मृतक एक ही परिवार से हैं. जानकारी के मुताबिक, मिनी बस में एक ही परिवार के 30 से अधिक सदस्य सवार थे, जो जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए अगला हिस्सा बुरी तरह से टूट गया. और बस के टुकरे चारों तरफ बिखरे हुए दिखे.

अंबाला कैंट सिविल अस्पताल के डॉ. कौशल कुमार ने बताया कि दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हुई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 20 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कैसे हुई दुर्घटना ?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आ रही बस का अंबाला के पास एक ट्रक से टक्कर हो गई. चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. बस चालक समय पर बस नहीं रोक सका और बस ट्रक से जा घुसी. 

हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक धीरज ने बताया कि दुर्घटना के समय एक कार ने ट्रक के सामने अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ने की कोशिश की, जिससे ट्रक चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा. ट्रक के पीछे चल रही बस का ड्राइवस समय पर बस नहीं रोक पाया.

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×