ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई, जानिए कौन हैं अंबानी परिवार की नई मेंबर?

Anant Ambani-Radhika Merchant Engagement: मौजूदा वक्त में राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिजनेसपर्सन अनिल अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने बुधवार को वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई की. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में सगाई का प्रोग्राम किया गया. अनंत और राधिका ने भगवान श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर में वक्त बिताया और पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भाग लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अनंत अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी पीरामल के छोटे भाई हैं. उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) से पढ़ाई की है.

पिछले कई वर्षों में अनंत अंबानी ने Reliance Industries में अपनी सर्विस दी है, जिसमें वो Jio Platforms और Reliance Retail Ventures के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल हैं. मौजूदा वक्त में वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऊर्जा कारोबार का नेतृत्व कर रहे हैं. दूसरी ओर, राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

कौन हैं राधिका मर्चेंट?

  • राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.

  • राधिका मर्चेंड 24 साल की हैं और उन्होंने भरतनाट्यम डांस की ट्रेनिंग ली है.

  • राधिका ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय (New York University) से पढ़ाई की है.

  • उन्होंने 2017 में निजी लक्जरी विला चैन इस्प्रावा (Isprava) में सेल्स एक्जिक्यूटिव के रूप में काम करना शुरू किया.

  • मौजूदा वक्त में राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं.

इस साल की शुरुआत में, राधिका के अरंगेत्रम समारोह को अंबानी द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कई अभिनेताओं और राजनेता शामिल हुए थे. भरतनाट्यम में कई वर्षों के प्रशिक्षण के बाद, यह राधिका का पहला मंचीय प्रदर्शन था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×