दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा (Crime Branch) के पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नोटिस देने के लिए उनके आवास पर पहुंची.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था. इसी मामले में पुलिस अधिकारी नोटिस देने पहुंचे थे. लेकिन केजरीवाल अपने आवास पर नहीं थे.
यह नोटिस उस दिन आया है जब केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पांचवें समन को ठुकरा दिया.
बता दें कि क्राइम ब्रांच नोटिस देने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस देने पहुंची थी लेकिन उस समय आतिशी भी अपने आवास पर मौजूद नहीं थी.
ईडी ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए केजरीवाल को पांचवां नोटिस भी जारी किया था. लेकिन केजरीवाल के एजेंसी के सामने पेश होने के बजाय उनके समर्थकों ने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
इस बीच, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी उन रिपोर्टों का स्वागत करती है. जिनमें कहा गया है कि क्राइम ब्रांच ने AAP के आरोपों की जांच शुरू कर दी है कि बीजेपी आप विधायकों को प्रलोभन दे रही है.
दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के झूठे आरोपों की पुलिस जांच की मांग करते हुए 30 जनवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसने AAP विधायकों को ऐसी कोई पेशकश नहीं की है.
सचदेवा ने कहा कि अब जब क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को नोटिस दिया है, तो उन्हें या तो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करना चाहिए या आपराधिक कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)