हरियाणा (Haryana Violence) के नूंह (Nuh) से शुरू हुई हिंसा, राज्य के कई जिलों में फैल गई. कहीं दुकानों में तोड़फोड़, कहीं धार्मिक स्थल पर हमला, कहीं गाड़ियां जलाई गईं. सांप्रदायिक हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है. वहीं हिंसा के तीन दिन बाद पुलिस का कहना है कि अब हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में शांति व्यवस्था कायम कर ली गई है और आरोपियों की धड़पकड़ जारी है.
इस बीच इस प्रकरण में दो ऐसे नाम सामने आ रहे हैं जिन्हें कई लोग हिंसा भड़काने का मुख्य आरोपी कह रहे हैं. पहला नाम है जुनैद-नासिर हत्याकांड में आरोपी मोनू मानेसर का और दूसरा नाम है बिट्टू बजरंगी (Bittu Bajrangi) का. दोनों कतिथ तौर पर गौ रक्षा दल से जुड़े हैं.
हिंसा के बीच बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह भड़काऊ बयान देता नजर आया. तो सवाल है कि आखिर बिट्टू बजरंगी है कौन?
खुद को 'गौ-रक्षक' बताता है बिट्टू बजरंगी
मोनू मानेसर की तरह बिट्टू बजरंगी भी खुद को गौ रक्षक बताता है. बिट्टू के मुताबिक, वो 'गौ रक्षा बजरंग फोर्स' का अध्यक्ष है. क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बिट्टू बजरंगी ने बताया कि वह पिछले 30 सालों से लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ रक्षा जैसे मुद्दों पर काम कर रहा है. न्यूजलांड्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में लव जिहाद और धर्मांतरण के मुद्दे पर बिट्टू बजरंगी को कतिथ तौर पर बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों का समर्थन प्राप्त है.

(फोटो- बिट्टू बजरंगी/फेसबुक)
फलों की दुकान चलाता हूं- बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी ने क्विंट हिंदी को बताया कि उसकी फरीदाबाद में एक छोटी सी फल की दुकान है. जिसे वह और उसका भाई मिलकर चलाते हैं. बिट्टू बजरंगी ने शादी नहीं की है. बिट्टू हरियाणा के फरीदाबाद का ही रहने वाला है और अपनी कॉलोनी में ही यह दुकान चलाता है. हालांकि बिट्टू के मुताबिक वो सामाजिक कार्यों की वजह से दुकान को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता है और दुकान उसका भाई ही चलाता है.
'मुझपर कुल चार मुकदमे दर्ज' - बिट्टू बजरंगी
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसपर चार मुकदमे दर्ज है. चारों मुकदमें धारा 295A के तहत दर्ज हैं. बिट्टू की माने तो 01 अगस्त को नूंह में हुई हिंसा के लिए भी उसपर धारा 295 A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें वह बेल प्राप्त कर चुका है इसलिए अपने घर पर मौजूद है.
बिट्टू बजरंगी की उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हथियारों के साथ के तस्वीरें मौजूद है.

बिट्टू बजरंगी के साथ तलवार लिए कथित गौरक्षक
(फोटो- बिट्टू बजरंगी फेसबुक)
'हजारों मुसलमानों को जेल भिजवा चुका हूं' - बिट्टू बजरंगी
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान बिट्टू बजरंगी ने कहा कि वह जिस इलाके में रहता है वहां हजारो मुस्लिम घर हैं. लेकिन आज तक किसी से किसी भी बात पर न झगड़ा हुआ न उसने किसी को कुछ कहा, लेकिन जो मुस्लमान गौ-हत्या, धर्मांतरण जैसी घटनओं में लिप्त है वह उन जैसे हजारों मुसलमानों को जेल में भिजवा चुका है, इसलिए उसे टारगेट किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर हेट स्पीच, BJP नेताओं के साथ तस्वीरें
बिट्टू बजरंगी के सोशल मीडिया हैंडल पर यह देखा जा सकता है कि वह खुलेआम मुसलमानों के खिलाफ हिंसा का आह्वान करता है, नफरत भरे भाषण देता है और बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट करता है.
बिट्टू बजरंगी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेताओं के साथ तस्वीरें हैं.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के साथ बिट्टू बजरंगी
(फोटो- फेसबुक/बिट्टू बजरंगी)

बिट्टू बजरंगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट के साथ लिखा है, 'प्रदेश महामंत्री से शिष्टाचार मुलाकात माननीय जोशी जी'
(फोटो- इंस्टाग्राम/बिट्टू बजरंगी)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बिट्टू बजरंगी की तस्वीर
(फोटो- इंस्टाग्राम/बिट्टू बजरंगी)
हरियाणा में हुई हिंसा में भूमिका?
बिट्टू बजरंगी पर आरोप है कि बिट्टू बजरंगी ने फेसबुक पर भड़काऊ वीडियो डालकर मेवात में रहने वाले उन लोगों को चैलेंज दिया था जो उसके और मोनू मानेसर के शोभायात्रा में शामिल होने के खिलाफ थे. शोभा यात्रा के दौरान बिट्टू बजरंगी लगातार फेसबुक पर लाइव आकर भड़काऊ बाते बोलता रहा, जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बिट्टू बजरंगी का यह वीडियो उनके किसी भी सोशल मीडिया एकाउंट् पर नहीं है लेकिन यह सोशल मीडिया पर अभी भी मौजूद है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)