ADVERTISEMENTREMOVE AD

Darshan Hiranandani कौन हैं, जो महुआ मोइत्रा से जुड़े 'Cash For Query' विवाद से चर्चा में हैं?

भारत में हीरानंदानी ग्रुप मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने रविवार, 15 अक्टूबर को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर एक आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए एक बिजनेसमैन से रिश्वत के रूप में कैश लिया. 'Cash For Query' के इस आरोप के बाद सियासत की दुनिया में गहमागहमी शुरू हो गई. इस विवाद में बिजनेसमैन के रूप में दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) का नाम सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दर्शन हीरानंदानी कौन हैं?

दर्शन हीरानंदानी, रियल एस्टेट अरबपति निरंजन हीरानंदानी के बेटे हैं. वो UAE के शहर दुबई में अनलिस्टेड डेवलपर हीरानंदानी ग्रुप (Hiranandani Group) के रियल एस्टेट बिजनेस के हेड हैं.

भारत में हीरानंदानी ग्रुप मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है.

न्यूयॉर्क के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Rochester Institute of Technology) से एमबीए और बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल करने वाले दर्शन हीरानंदानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस में लगे हुए हैं और डेटा सेंटर, क्लाउड कंप्यूटिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे उभरते क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.

दर्शन हीरानंदानी, एच-एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (H-Energy Pvt Ltd) के प्रमुख हैं. इसके अलावा नवी मुंबई और नोएडा में डेटा सेंटर चलाते हैं.

कौन-कौन सी कंपनियों के लिए काम करते हैं दर्शन हीरानंदानी?

  • दर्शन हीरानंदानी Tez Platforms के संस्थापक हैं. यह फरवरी 2022 से तकनीक-सक्षम उपभोक्ता सेवा व्यवसाय पर केंद्रित प्लेटफॉर्म है.

  • जनवरी 2016 से निदार समूह (Nidar Group) के प्रबंध निदेशक हैं. निदार समूह उनका पारिवारिक कार्यालय है, जिसके जरिए वो एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर, नेचुरल गैस पाइपलाइन को बनाने और गैस स्टोरेज टर्मिनल में निवेश कर रहे हैं.

  • दर्शन हीरानंदानी, अप्रैल 2019 में शुरू हुए Yotta Infrastructure Solutions के संस्थापक हैं. Yotta Data Services Pvt Ltd हीरानंदानी समूह की कंपनी है, जो डेटासेंटर को-लोकेशन और तकनीकी सेवाओं में शामिल है.

  • इसके अलावा दर्शन हीरानंदानी Founder of Greenbase—Industrial and Logistics Park के संस्थापक हैं. यह देश भर में इंडस्ट्रियल और भंडारण स्थान प्रदान करता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हीरानंदानी ग्रुप के पास कितनी संपत्ति है?

निरंजन हीरानंदानी और सुरेंद्र हीरानंदानी ने 1978 में बिजनेस शुरू किया.

कंपनी ने लगभग 48 मिलियन वर्ग फुट अचल संपत्ति का निर्माण और डिलीवर किया है, जिसमें 35 मिलियन वर्ग फुट आवासीय और लगभग 14 मिलियन वर्ग फुट कॉमर्सियल और रीटेल स्पेस शामिल है. ये स्पेस पवई, पनवेल, ठाणे (मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का पूरा हिस्सा), चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे में है.

Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में निरंजन हीरानंदानी ने कहा था कि कंपनी की पुरानी इमारतों के पुनर्विकास के बिजनेस में प्रवेश करने की योजना है और आने वाले वक्त में इसकी औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद है.

कंपनी अलीबाग और खंडाला, मुंबईवासियों के बीच लोकप्रिय रिसॉर्ट क्षेत्रों और चेन्नई में तीन प्लॉटेड विकास परियोजनाएं शुरू करने की भी योजना बना रही है.

हीरानंदानी ने जानकारी दी है कि ग्रुप के पास अलीबाग में 250 एकड़, खंडाला में 500 एकड़ और चेन्नई में 400 एकड़ जमीन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×