ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 दिसंबर को दिल्ली में होगा CDS बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

दिल्ली कैंट के बराड़ स्क्वायर में श्मशान में बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार, 10 दिसंबर को दिल्ली में किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कन्नूर से सीडीएस रावत और उनकी पत्नी का शव गुरुवार 9 दिसंबर की शाम तक सेना के विशेष विमान से दिल्ली में लाया जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार, 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक दोनों के पार्थिव शरीर को कामराज मार्ग स्थित जनरल रावत के आधिकारिक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

माना जा रहा है कि घर पर तमाम वीवीआईपी और शुभचिंतक जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. 2 बजे के बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर श्मशान तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×