ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस-दिल्ली में IPL समेत कोई खेल आयोजन नहीं : सिसोदिया

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में मचा रखा है कहर, दिल्ली में कई सार्वजनिक आयोजन नहीं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में कोरोनेवायारस की वजह से कई बड़े इवेंट नहीं होंगे. इनमें आईपीएल के मैच भी शामिल हैं. सिसोदिया ने कहा कि सारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है, लिहाजा हमें भी सावधानी बरतना जरूरी है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी तरह के सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएंगे. इसके पहले पूरी दिल्ली में सभी स्कूल और सिनेमा हॉल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार ने आईपीएल जैसी किसी भी खेल गतिविधि को रोकने का फैसला किया है क्योंकि इसमें बड़ी तादाद में लोग जमा होते हैं. कोरोनावायरस जैसी महामारी में ज्यादा तादाद में लोगों को एक जगह इकट्ठा होने से रोकना अहम है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी जिलों के मजिस्ट्रेट से कहा गया है कि वे कोरोनावायरस से जुड़े सभी निर्देश का पालन सुनिश्चिति कराएं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर किसी भी शख्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं या फिर उसे इस तरह की आशंका हो तो वह खुद को पब्लिक से दूर रखे. किसी भी व्यक्ति में अगर लक्षण दिखे तो वह 14 दिनों तक घर में ही रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद

दिल्ली में कोरोनावायरस के छह केस पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को राजधानी में 31 मार्च तक कोई स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद रखने का ऐलान किया था. इसके साथ ही दिल्ली में सभी पब्लिक स्वीमिंग पूल को भी बंद कर दिया गया है.

नोएडा में एक केस कोरोनावायरस पॉजीटिव

नोएडा में कोरोनावायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद इस कंपनी के सभी कर्मचारियों को निगरानी में रखा जा रहा है. यह व्यक्ति फ्रांस और चीन से वापस आया था और दिल्ली का रहने वाला है. इसके साथ ही भारत में कोरोनास संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में अबतक कोरोनावायरस के कुल 75 केस सामने आए हैं.इससे कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×