ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो में शराब की दो सीलबंद बोतल ले जाने को मिली मंजूरी

Alcohol allowed in Delhi Metro: हालांकि, दिल्ली मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अभी भी सख्त वर्जित है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में घोषणा की कि ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अब शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जा सकते हैं. हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना अभी भी सख्त वर्जित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PTI के अनुसार, यह निर्णय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति द्वारा पहले के आदेश की समीक्षा के बाद आया, जिसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर ट्रेनों में शराब ले जाना प्रतिबंधित था.

दो बोतल ले जाने की अनुमति

इसमें आगे कहा गया कि "CISF और DMRC के अधिकारियों की एक समिति ने सूची की समीक्षा की और संशोधित सूची के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति दी गई है.

एक ट्विटर यूजर्स ने DMRC से पूछा था सवाल

एक ट्विटर यूजर्स ने अधिकारियों से पूछा था कि क्या वह मेट्रो में शराब ले जा सकता है जो द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर यात्रा कर रहा है. इस पर DMRC ने जवाब दिया, "हाय. हां, दिल्ली मेट्रो में शराब की 2 सीलबंद बोतलों की अनुमति है."

हालांकि, अधिकारियों ने संकेत दिया कि यदि किसी यात्री को नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×