ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो में ट्रांसजेंडर्स के लिए अब अलग होगा वॉशरूम

DMRC ने ये फैसला ट्रांसजेंडर्स के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से लिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फैसला किया है कि दिल्ली के मेट्रों स्टेशनों (Delhi Metro) पर अब ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था होगी. ये फैसला ट्रांसजेंडर्स के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि जो टॉयलेट दिव्यांगों के इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, अब उसी टॉयलेट का इस्तेमाल ट्रांसजेंडर भी कर सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिव्यांजन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे ट्रांसजेडर

मौजूदा वक्त में दिल्ली के मेट्रो नेटवर्क में सामान्य पैसेंजर के उपयोग के लिए बनाए गए टॉयलेट के अलावा 347 अन्य टॉयलेट हैं. इन टॉयलेट के दरवाजे के बाहर अब 'दिव्यांगजन' और 'ट्रांसजेंडर' के प्रतीकों के साथ बोर्ड लगा दिए गए हैं. इसी के साथ अब कोई भी ट्रांसजेंडर इन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने यह भी बताया कि इसके अलावा अगर कोई ट्रांसजेंटर, जेंडर बेस्ड टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहता है तो पहचान के आधार पर कर सकता है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फेज-4 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अपने आगामी स्टेशनों पर अलग से टॉयलेट की सुविधा देने के लिए जगह निर्धारित कर रहा है.

ट्रांसजेंडरर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट की धारा-22 के तहत, सभी सरकारी इमारतों में ट्रांसजेंडर के लिए टॉयलेट की सुविधा देना अनिवार्य बताया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×