हरियाणा (Haryana Violence) के नूंह में 31 जुलाई को धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा अब राज्य के कई इलाकों में पहुंच चुकी है. गुरुग्राम जैसा हाइटेक शहर भी इससे अछूता नहीं है. गुरुग्राम के सेक्टर 70 में तनाव देखा जा रहा है. कई दुकानों और रिहायशी इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुई हैं.
इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद आज देश भर में प्रदर्शन कर रहा है. दिल्ली में भी 23 जगहों पर प्रदर्शन किए जाने की सूचना है. इसके अलावा राजस्थान और यूपी के कुछ इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Nuh Violence: हिंदू संगठनों में रोष, सचिवालय पहुंचकर गृह मंत्रालय के नाम सौंपा ज्ञापन
नूंह जिले में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष है. रेवाड़ी में हिंदू संगठनों ने घटना की घोर निंदा की और प्रदर्शन, नारेबाजी करते हुए प्रशासन को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. हिंदू संगठनों की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बुधवार को राजीव चौक पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचकर गृह मंत्रालय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
बता दें, सोमवार, 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठन की ओर से ब्रजमंडल की शोभायात्रा निकाली जा रही थी, इसी दौरान संप्रदाय विशेष के लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में अबतक 6 लोगों ने जान गंवाई है.
सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया. नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रदेश के 9 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्कूल, कॉलेज और इंटरनेट सेवाएं दो अगस्त तक बंद कर दी गई हैं.
वहीं, रेवाड़ी जिले में परिस्थिति अनुकूल होने के चलते स्कूल कॉलेज और इंटरनेट सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. नूह जिले में हुई हिंसात्मक घटना के बाद रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.
डीएम ने कहा कि...
"रेवाड़ी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है फिर भी हर प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं. जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के साथ पुलिस फोर्स तैनात की गई है."
वहीं, रेवाड़ी जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें और ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दे. भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखें.
डीसी ने बताया कि रेवाड़ी में हालात सामान्य और शांतिपूर्ण होने के चलते स्कूल कॉलेज पहले की तरह खुले हुए हैं और इंटरनेट सेवाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं.
नूंह में सुरक्षाबलों की 50 कंपनियां तैनात, 41 FIR
नूंह में हुई हिंसा के बाद अब नूंह का पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा से 30 और केंद्र से 20 यानी कुल मिलाकर 50 कंपनियां नूंह में भेज दी गई हैं. नूंह को 8 थानों में बांटा गया है और हर थाने पर एक आईपीएस अधिकारी लगाया गया है. तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.
विज ने बताया कि अब तक 41 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और नूंह से 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके इलावा रेवाड़ी और गुड़गांव से भी कुछ गिरफ्तारियां की गई हैं. विज ने स्पष्ट किया कि इतना बड़ा बवाल जिस भी मास्टरमाइंड ने भी किया उसकी पूरी जांच की जाएगी और उसे बेनकाब किया जाएगा. गृहमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
मोनू मानेसर पर क्या बोले अनिल विज?
मोनू मानेसर के नाम पर हुए बवाल पर विज का स्टैंड साफ नजर आया. विज ने कहा कि मोनू मानेसर की वीडियो में वो कहीं भी दंगा करने की बात नहीं कर रहा है. वो सिर्फ लोगों को यात्रा में आने के लिए कह रहा है. प्रशासन को इनपुट था या नहीं इस पर भी विज ने कहा कि यह कार्यक्रम लोकल था. हर साल होता है जितनी फोर्स हर साल लगाई जाती थी, उतनी ही फोर्स इस बारी भी लगाई गई थी.
सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाओं पर विज ने एक बार फिर लोगों से अपील करने के साथ साथ चेतावनी दी कि कोई गलत पोस्ट ना डाले या फारवर्ड करे, नहीं तो सब पर निगाह रखी जा रही है. और अगर कोई सोशल मीडिया के माध्यम से खेल खेलना चाहेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
हरियाणा प्रशासन ने नूंह में लगे कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी है. इस दो घंटे में लोगों को जरूरी सामान लेने की छूट दी गई है. उसके बाद से दोबारा कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.
अब तक 6 की मौत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नूंह में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और अब तक 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक हैं. कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से मिली है. 14 यूनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरुग्राम में भेजी गई है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है और अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य,सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन
दूसरी तरफ दिल्ली में 23 स्थानों समेत पूरे देश में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आज 2 अगस्त को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसमें कई संवेदनशील इलाके भी शामिल हैं. विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि ये प्रदर्शन नूंह में हुई हिंसा के विरोध में किए जा रहे हैं.
हरियाणा में हालात देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. कई इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करके कहा...
"उत्तरी दिल्ली को सुरक्षित और शांत रखते हुए! पुलिस ने क्षेत्र पर नजर रखने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन सर्वेक्षण तैनात किया है, जिससे ये सुनिश्चित होगा कि लोगों में सद्भाव और सार्वजनिक सुरक्षा सर्वोच्च बनी रहे."
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर 3:00 बजे चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वे नूह विवाद और उसके बाद अलग-अलग इलाकों में तनाव की स्थिती को लेकर जानकारी दे सकते हैं.
यूपी और राजस्थान में अलर्ट
हरियाणा के नूंह में हिंसा को देखते हुए यूपी के 11 सीमावर्ती जिलों को रात्रि में गश्त बढ़ाकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. हरियाणा की तरफ से आने वाली गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.
DGP मुख्यालय ने मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, शामली, गौतम बुद्ध नगर में पुलिस को विशेष सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. मथुरा और अलीगढ़ में 84 कोसी परिक्रमा के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा रखने के लिए कहा गया है.
वहीं, हरियाणा में तनाव को देखते हुए अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है. अलवर जिले में रामगढ़ ,गोविंदगढ़, टपूकड़ा, तिजारा, अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, किशनगढ़ बास कोटकासिम में 10 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इससे पहले सोमवार को भरतपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
गुरुग्राम में फिर से आगजनी, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
मंगलवार,1 अगस्त की रात गुरुग्राम के सेक्टर 70 में कई दुकानों और झोपड़ियों में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है. खुले पेट्रोल या डीजल की बिक्री पर भी प्रतिबंध है.
गुरुग्राम पुलिस ने कहा, "आज आगजनी और झड़प की कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई है." पुलिस ने लोगों से अफवाहों और सोशल मीडिया की फर्जी खबरों पर भरोसा न करने के लिए कहा है. गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त वरुण कुमार दहिया ने कहा...
"स्कूल, कॉलेज, वर्क स्टेशन आज बंद रहने के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे संदेश झूठे हैं. सभी यातायात सामान्य रूप से चल रहे हैं, कोई प्रतिबंध नहीं है."
अमेरिकन एक्सप्रेस और KPMG जैसी कुछ बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कर्मचारियों को आज घर से काम करने की सलाह दी है.
कई इलाकों में फैली हिंसा
दिल्ली से सिर्फ 50 किमी दूर नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसके बाद से हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं.
31 जुलाई को शाम ढलते-ढलते हिंसा बढ़ती गई. आधी रात में एक मस्जिद को आग लगा दी गई. नूंह और पड़ोसी गुरुग्राम में उग्र भीड़ ने सौ से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी और तोड़फोड़ की.
मृतकों में दो सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक शामिल हैं, जिनमें से एक मस्जिद के मौलवी थे. इस हिंसा में अब तक कुल पांच लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं. हरियाणा के कई अन्य जिलों में भी हिंसा की खबरें आईं हैं.
नूंह हिंसा पर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग 200 लोगों की भीड़ लाठियों और पत्थरों से लैस होकर दोपहर 3 बजे के आसपास इलाके में घुस आई थी. उन्होंने मीट की कई दुकानों सहित कई अन्य दुकानों में तोड़फोड़ की और धार्मिक नारे लगाते हुए एक होटल (ढ़ाबे) में आग लगा दी.
पलवल में भीड़ ने परशुराम कॉलोनी में 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ. गुरुग्राम की सीमा से लगे सोहना में स्कूल और कॉलेज आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली ने भी अलर्ट जारी कर दिया है और पुलिस गश्त बढ़ा रही है और संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बल पड़ोसी इलाकों में ऐसी घटनाओं के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजधानी में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)