दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 200 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जीटीबी अस्पताल ने मृतकों की एक लिस्ट जारी की है, जिन्होंने हिंसा में अपनी जान गंवाई हैं. कुछ लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
- दीपक, 34 साल- मंडोली
- 30 साल के युवक पहचान नहीं- भजनपुरा
- इशाक खान, 30 साल- कबीर नगर
- मोहम्मद मुद्दसर, 30 साल- मुस्तफाबाद
- वीर भान, 50 साल- मौजपुर
- मोहम्मद मुबारक हुसैन, 28 साल-मौजपुर
- शान मोहम्मद- 35 साल- लोनी
- परवेश, 48 साल- मौजपुर
- 70 साल एक महिला
- जाकीर, 24 साल- मुस्तफाबाद
- 40 साल की एक महिला की पहचान नहीं हुई
- महताब, 22 साल- ब्रिजपुरी
- अशफाक-22 साल, मुस्तफाबाद
- 22 साल के एक युवक की पहचान नहीं
- 25 साल की एक महिला की पहचान नहीं
- राहु सोलंकी, 26 साल- बाबू नगर
- शाहिद, 25 साल- मुस्तफाबाद
- मोहम्मद फुरखान, 30 साल-
- राहुल ठाकुर, 23 साल ब्रिजपुरी
- रतन लाल, 42 साल- गोकुलपुरी
- अंकित शर्मा, 26 साल- चांद बाग
- दिलबर- चमन पार्क
- 85 साल की बुजुर्ग महिला- खजूरी खास
(अभी हमारे पास इतनी ही जानकारी है. इस कॉपी को अपडेट किया जा रहा है.)
उत्तरपूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त इलाकों में हिंसा की घटनाओं में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, गोकुलपुरी और आसपास के इलाकों में शांति रही लेकिन खौफ और दहशत का माहौल अभी बना हुआ है. ज्यादातर दुकानें बंद रहीं और उनके दरवाजों पर हिंसा के निशान साफ देखे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा और अन्य पर FIR से बिगड़ सकते हैं हालात: HC में पुलिस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)